Friday, January 24
  • गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच श्री अखंड पाठ शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :


                        गांव बीड बबरान में प्रथम पातशाही धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश गुरुपर्व 13 नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। निकटवर्ती गांव बीड़ बबरान में प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा साहिब गोबिंदगढ़ (बीड़ बबरान) में कमेटी प्रधान कर्मजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरू पर्व को लेकर एक बैठक हुई।

            बैठक में लिए निर्णय को प्रबंधक कमेटी के सचिव देवेंद्र सिंह ने विस्तार से बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच श्री अखंड पाठ प्रारंभ कर दिया गया है। आगामी 13 नवम्बर को विधिवत रूप से श्री अखंड पाठ साहिब का भोग होगा। इस के उपरांत  स्थानीय रागी जत्थे   शब्द कीर्तन के माध्यम संगतों को निहाल करेंगे। इस के उपरांत गुरूघर से जुड़े सेवादारों को गुरुघर का सिरोपा भेंट किया जाएगा। समापन अवसर पर गुरुद्वारा के हैड ग्रन्थि देस राज सिंह द्वारा सरबत की भलाई की अरदास करवाई जाएगी व अरदास उपरांत संगतों में गुरू का अटूट लंगर बरताया जाएगा।

            इस अवसर पर प्रधान कर्मजीत सिंह, कुलवंत सिंह भुल्लर, मंजीत सिंह भुल्लर, संदीप सिंह, गुरबक्श सिंह हरपरिंन्द्र सिंह, जोगेंद्र सिंह भुल्लर, गुलजार सिंह, सरदुल सिंह, प्रकट सिंह, रत्न सिंह, दवेन्द्र सिंह, रेयान दीप सिंह, स्वर्ण सिंह,एक्स प्रधान , जुगराज सिंह, निर्मल सिंह, जसवंत सिंह,के अलावा गुरुघर से जुड़े सेवादार मौजूद रहे।