Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर 12 नवंबर :

            पर्यावरण मित्र फाउंडेशन द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जगाधरी के पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध को प्रभावी ढंग से लागु करने के लिए किया गया। पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा की क्यूंकि यह हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी की “ मन की बात” भी है और पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी आवश्यक है, इसलिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबन्ध के बावजूद बेचने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की आवश्यकता है. 1 जुलाई 2022 से प्रतिबन्ध के बावजूद भी पुरे यमुनानगर में धड़ल्ले से प्लास्टिक की पॉलिथीन तथा 60 जीएसएम् से निचे की नॉन वोवन की बैग्स लगातार बेचीं जा रही है.

            चिराग सिंघल ने कहा की किसी राजनितिक या सरकारी दवाब के कारण भी अगर कोई कार्यवाई नहीं हो रही है तो इसका नुक्सान हर अधिकारी और ऑफिसर के परिवार को भी है क्यूंकि खाने पिने का जो गर्म सामान प्लास्टिक की पॉलिथीन में पैक होकर आ रहा है, उसमे प्लास्टिक के कण आ जाते है तथा वाही कण पेट में जाकर कैंसर जैसे रोगों को उत्पन्न करते है. इसी तरह कचरे में भी कम से कम 25-30% पॉलिथीन है जिससे कचरे में आग लग जाती है और देर तक नहीं बुझती और परदुषण होता है जिससे हमारे यमुनानगर का ए क्यु आई 400 से ऊपर पहुच गया है जिससे लोगो को सांस लेने में दिक्कत हो रही है तथा दिल के मरीजो को जान का भी खतरा है। 

            उन्होंने कहा की सरकारी विभागों द्वारा शनिवार और रविवार तथा सुबह और शाम के समय कोई भी कार्यवाई नहीं की जाती, जिससे की थोक विक्रेता खुलेआम इसकी बिक्री करते है।उन्होंने कहा की नगर निगम के अतिरिक्त उपायुक्त श्री धीरज कुमार द्वारा फाउंडेशन का सहयोग किया जा रहा है तथा कार्यवाई की जा रही है जबकि परदुषण नियंत्रण विभाग द्वारा फैक्ट्री पर अब तक कोई भी कार्यवाई नहीं की गयी है और न ही कोई चालान किया गया है. जिससे की अभी भी इसकी बिक्री हो रही है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया की इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी 23 विभागों को इस काम पर लगाया जाए अन्यथा पर्यावरण मित्र फाउंडेशन को यह काम सोंप दिया जाए.