पिछले 10 वर्षों से जागरूकता अभियान चला रहा फाउंडेशन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :
शहर के युवा भाजपा नेता डा. वैभव बिदानी को जनसंख्या फाउंडेशन का हिसार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन पिछले लगभग 10 वर्षों से बढ़ती जनसंख्या के प्रति जनता को जागरूक करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पाल डाबला ने नियुक्त पत्र जारी करते हुए हिसार के डा. वैभव बिदानी को फाउंडेशन का हिसार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्त पर डा. वैभव बिदानी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि वे फाउंडेशन के उद्देश्यों के तहत कार्य करते हुए जनता को जागरूक करने में अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि दिन—प्रतिदिन बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना नितांत जरूरी है और यह केवल जागरूकता से ही संभव है। फाउंडेशन इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएगा ताकि जनता में जागरूकता पैदा की जा सके।
उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य को लेकर 27 नवम्बर को फाउंडेशन की ओर से दिल्ली में जंतर—मंतर पर महारैली करके जनसंख्या नियंत्रण बिल पास करवाने की मांग उठाई जाएगी।