संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 नवंबर :
आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य व्यक्ता के रूप में पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक तथा समाज सेविका श्रीमति प्रियंका पुनिया,एन जी ओ आसमाँ के संचालक मुनीष पुण्डीर तथा प्रसिद्ध टीवी कलाकार अमन ने शिरकत की।
प्रियंका पुनिया ने छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के बारे में अवगत करवाते हुए पर्यावरण को बचाने हेतु शिक्षा के महत्व को बताया। उनके अनुसार बच्चों को स्वयं अपने भविष्य के लिए पर्यावरण की रक्षा करनी होगी ।अमन ने बच्चों को आश्वस्त किया की उनके चिंटू यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को पढाई में हर संभव सहायता की जाएगी । बच्चों ने इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के लिए भाषण,कविता तथा गीत प्रस्तुत किए । हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विरेंद्र पुनिया ने प्लास्टिक के उपयोग के ख़िलाफ़ इस मुहिम में प्रयासरत हैं। आसमाँ फ़ाउंडेशन ने इस अवसर पर प्रतिभावान छात्राओं को एजुकेशनल किट बाँटी ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बालविंदर कौर जी ने असमाँ फ़ाउंडेशन के इस कदम की सराहाना की तथा छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आहवान किया ।