डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 12 नवंबर :
डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त व रक्त के कॉमपोनेन्टस की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व एचडीएफसी बैंक द्वारा 144 एडी रेजमेंट चंडीमंदिर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर वेस्टर्न कमांड चंडीमंदिर छावनी में लगाया गया। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ व दोपहर 3:30 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के ऐड्मिन ऑफिसर सुशील कुमार टाँक व एचडीएफसी बैंक से श्री हरीश गुप्ता, लाल चंद के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई भी की और कहा की 3 महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करें। शिविर को सफल बनाने में ने खूब सहयोग किया। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 52 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया।
सुशील कुमार टाँक ने बताया कि पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।