Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :

                        डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में शनिवार को डेंगू के 48 नए मामले सामने आए हंै। जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1158 हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 4066 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 1158 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 996 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 157 डेंगू सक्रिय मरीज हैं। जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मृत्यु हुई है।

            उधर  डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 5 तथा रिकवरी रेट बढ?र 98.14 प्रतिशत हो गया है।  उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 86 हजार 18 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 63 हजार 887 मामले सामने आ चुके हैं।

            अब तक कुल 62 हजार 696 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।