नवनिर्वाचित विधायक भव्य बोले, गुंडागर्दी करना कभी भी चौ. भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई से जुड़े समर्थकों का काम नहीं रहा।
बोले, जातपात, झूठ, फरेब व असभ्यता की राजनीति करने वालों को मिला करारा जवाब
पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर :
गुंडागर्दी करना कभी भी चौ. भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई से जुड़े समर्थकों का काम नहीं रहा। वे शांतिप्रिय और सभ्य लोग हैं। सभी जानते हैं कि कभी ग्रीन ब्रिगेड का सरताज रहते हुए इन लोगों ने पूरे हरियाणा में आतंक फैलाया था। लगातार हो रही हार की बौखलाहट में जयप्रकाश झूठी बयानबाजी कर रहे हैं और फिर से जातपात का जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है। यह बात वीरवार को हिसार के सेक्टर 15 स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मतगणना के दिन कांग्रेस प्रत्याशी जेपी की गाड़ी के हमले के सवाल का जवाब देते हुए आदमपुर से नवनिवाचित विधायक भव्य बिश्नोई ने कही।
इस मौके पर उनके साथ रणधीर पनिहार, योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा, संजय गौतम, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, सतेन्द्र भांभू आदि उपस्थित थे। भव्य बिश्नोई ने कहा कि आज हरियाणा कांंग्रेस दो लोगों की पार्टी रह गई है। उससे साफ है कि आने वाले समय में हरियाणा से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया होना तय है, जिसकी शुरूआत आदमपुर से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वे आदमपुर की जीत को स्व. चौ. भजनलाल के चरणों में समर्पित करते हैं। इसके साथ ही इस जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर को भी समर्पित करते हैं, जिनकी नीतियों और कार्यशैली से देश, प्रदेश निरंतर उन्नति कर रहा है।
भव्य बोले, आदमपुर में हमारा वोट बैंक बढ़ा
भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में हमारा वोट बढ़ा है। 2019 में कुलदीप बिश्नोई को करीब 64 हजार वोट मिले थे और 2022 में हमें 68 हजार वोट मिले हैं। जो भजनलाल परिवार के खिलाफत का वोट बैंक है, वह एक जगह एकजुट होता है तो मार्जन कम हो जाता है और अगर वह दो जगह बंट जाता है तो मार्जन बढ़ जाता है। हुड्डा, जेपी ने आदमपुर में जातपात का जहर घोलने का प्रयास किया, परंतु वे इसमें नाकामयाब रहे। आदमपुर की जनता बहुत ही जागरूक और बहादुर है।
आदमपुर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी
नवनिर्वाचित विधायक भव्य ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में आदमपुर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार से बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं उनकी रहनुमाई में आदमपुर का भी कायाकल्प होगा। बीड़ क्षेत्र के पांचों गांवो को मालिकाना हक दिलाना हो, आदमपुर की सीवरेज व बरसाती पानी निकासी का कार्य पूर्ण करवाना हो, आदमपुर में उच्च स्तर का चिकित्सा संस्थान खुलवाने की दिशा में कार्य करना हो, बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़, रोजगार से लेकर बहुत सारे कार्य हैं, जिनको पूरा करवाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने हका कि आदमपुर का उपचुनाव 2024 के चुनावों की रिहर्सल था। जिस प्रकार से हुड्डा परिवार को कांग्रेस ने फ्री हैंड दिया था उसके बाद चौ. कुलदीप बिश्नोई ने अकेले दम पर हुड्डा को चित्त किया। उपचुनाव में हुड्डा पिता-पुत्र आदमपुर में दिनरात लगे रहे कि किसी प्रकार से यह गढ़ टूट जाएं, परंतु आदमपुर की जनता ने उन्हें धूल चटाई है। 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता फिर से हुड्डा को पूरी तरह से नकारते हुए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताएगी।