Saturday, January 25

महिला आयोग के सहयोग से कॉलेज में साइबर जागरुक कार्यक्रम आयोजित

  • महिलाएं भी साइबर अपराधो के प्रति रहें जागरुक
  • महिलाए सोशल मीडिया पर साइबर क्रिमनलो के अटैक से प्राईवेसी सेंटिग रखें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 10 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज वीरवार हरियाणा राज्य महिला आयोग के सहयोग से श्रीमति अरुणा आसिफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में साइबर जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयर पर्सन श्रीमति रेणू भाटिया नें एसीपी श्री विजय कुमार का पौधा भेट करके स्वागत किया ।

            इस कार्यक्रम के तहत एसीपी विजय कुमार नें सभी मौजूद भागीदारों को साइबर अपराधों से बचनें हेतु जागरुक करते हुए कहा कि जैसे -2 तकनीकी बढ रही है वैसे-2 साइबर क्रिमनल नये तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ आनलाईन ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में हर दिन साइबर क्रिमनल नया तरीका अपनाकर अपनें जाल में फंसाकर धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसें मे हमें साइबर अपराधो की प्रति हमें सावधान रहनें की आवश्यकता है । क्योकि साइबर क्रिमनल फोन कॉल, मैसेज करके या किसी प्रकार का लिंक भेजकर आपके साथ आनलाईन धोखाधडी को अन्जाम देते है इसके अलावा साइबर क्रिमनल खुद को किसी कम्पनी का अधिकारी या किसी बैंक का अधिकारी बताकर आपसे आपकी निजी जानकारी पुछकर आपके बैंक में खाते से राशि को चुरा लेते है । ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर ना करें । साइबर क्रिमनल कभी लॉटरी कभी जॉब का, कभी केवाईसी अपडेट करनें का झांसा देकर धोखाधडी करते है । इसके अलावा महिलाए सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउँट को प्राईवेसी सेटिंग रखें ताकि आपके खाते की जानकारी आपके दोस्तो के अलावा कोई दुसरा व्यकित ना देख सके । इसके साथ ही अपनें सोशल मीडिया अकाउँट पर सिक्युरिटी तौर पर टु- फैक्टर एथोंटिकेशन स्थापित रखें क्योकि यह सिक्युरिटी लगानें से आपके खाते को आपके सिवा कोई दुसरा व्यकित लॉग इन नही कर सकता । इसके अलावा किसी भी अन्जान व्यकित की सोशल मीडिया पर फ्रैण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें ।

            इसके साथ ही एसीपी नें कहा कि आज इस उपलक्ष पर महिला आयोग के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है कि हमें साइबर अपराधे के प्रति जागरुक रहना और अपनें सम्पर्क में आनें वालें सभी लोगो को भी जागरुक करना । क्योकि जब तक हम जागरुक नही होगें तब तक साइबर क्रिमनल हमारा बेवकूफ बनाकर आनलाईन धोखाधडी करते रहेंगें ।

            इसके साथ ही एसीपी नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु राज्य सरकार नें राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 चलाया गया है अगर आपके साथ किसी भी प्रकार से आनलाईन ठगी होती है या किसी भी प्रकार से आनलाईन साइबर बारें जानकारी हेतु 1930 पर सम्पर्क करें इसके अलावा अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । साइबर अपराधो के प्रति सर्तक रहें, सुरक्षित रहें ।

इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रिसिंपल श्री सुशील कुमार, महिला आयोग से मिस प्रीति वर्मा, कॉलेज की अन्य प्राध्यपाकर व स्कूल के विधार्थी ता साइबर एक्सपर्ट बलविन्द्र सिंह  मौजूद मौजूद रहें ।

क्राइम ब्रांच नें हैरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 10 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु सख्त कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोइन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सागर उर्फ गगा वासी रिखी राम वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 नवम्बंर 2022 क्राइम ब्रांच की टीम गस्त पडताल करते हुए खडक मंगोली पंचकुला के पास मौजूद थी । पुलिस की टीम नें गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित को शक के आधार पर काबू किया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यकित को काबू करके आरोपी के पास से नशीला पदार्थ 4.52 ग्राम हैरोईन बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।