सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 नवंबर :
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से नवनिर्वाचित पंच/सरपंचों ने हरियाणा के शिक्षा,वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल से उनके जगाधरी स्थित कार्यालय में आज लगातार दूसरे दिन शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी नवनिर्वाचित पंच व सरपंचों को जनता के आर्शीवाद से चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सभी नवनिर्वाचित पंच सरपंचों का आह्वान करते हुए कहा कि स्थानीय स्वशासन में सरपंच पद बहुत ही प्रतिष्ठित और गरिमापूर्ण है और सरपंच ग्रामसभा द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत का सर्वोच्च प्रतिनिधि होता है।
सरपंच चुने गए पंचों की मदद से ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेता है। उन्होंने कहा कि सरपंच गांवों के विकास के साथ-साथ सरकार की हर योजनाओं एवं नीतियों को जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि सरपंच का सबसे पहले काम गांव में आपसी भाईचारा बनाए रखना होता है और जब तक हम गांव में आपसी भाईचारा स्थापित नहीं करेगें तो कोई भी विकास कार्य सही तरीकें से नहीं करवा पाऐगें। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है, इसलिए नवनिर्वाचित सरपंचों का भी यही दायित्व बनता है कि वे बिना किसी भेदभाव के अपने गांव में विकास कार्य करवाएं।
उन्होंने कहा कि यदि हम पूरी ईमानदारी व लगन से अपने गांव में विकास कार्य करवाने से गांव के लोगों में अवश्य भाईचारा स्थापित होगा,शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने नव निर्वाचित पंचों सरपंचों को आश्वासन दिया कि विकास कार्य करवाने में सरकार की ओर से उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और गांवों के विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। इसलिए पूरी ईमानदारी से गांवों के विकास कार्यों में तीव्रता लाए। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार दिन-प्रतिदिन हर वर्ग के कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं एवं नीतियां बनाकर प्रदेश के लोगों तक पहुंचाने में ग्राम पंचायत अपना अहम योगदान दे सकती है और ऐसा करने से लोगों को भी पता चलता है कि भाजपा सरकार उनके हित में कौन-कौन सी लाभकारी योजनाएं चला रही है। सही जानकारी मिलने से सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य पात्र व्यक्तियों तक पहुंचता है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार के साथ हर वर्ग का व्यक्ति जुड़ा है , लोगों ने विपक्षी पार्टियों के काफी लम्बे समय को देखा व परखा है परन्तु जनता ने उसे दरकिनार करते हुए भाजपा के 8 वर्षों के शासनकाल में बनी नीतियों एवं योजनाओं में अपनी आस्था जताई है। विपक्षी दलों के पास भाजपा सरकार के प्रति लोगों को गुमराह करने के अलावा कोई मुददा नहीं है। लेकिन जनता को विपक्षी दलों की हर प्रकार की रीति-नीति अच्छी तरह से समझ चुकी है और अब वह इनके बहकावें में आने वाली नहीं है।
इस दौरान भाजपा नेता निशचल चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी सतीश जैधरी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, बिट्टू चौधरी देवधर,डायरेक्टर रामजतन डमौली,विरेंद्र गुलाबगढ,धर्मबीर सिंह,शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेडी, पूर्णचंद, जयचंद कश्यप, कर्मसिंह, कौशिक खान, गीताराम कश्यप, रवि देवधर, आत्म कश्यप, आदि सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।