Tuesday, December 24

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली/सिरसा – 10 नवंबर :

            गांव कालांवाली में विवाहिता के फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिए जाने मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।


            बैनीवाला (मानसा) निवासी जगराज सिंह पुत्र करनैल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी पुत्री लवप्रीत का विवाह मनप्रीत सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी गांव कालांवाली के साथ वर्ष 2014 में किया था। विवाह उपरांत उसकी पुत्री ने दो बेटियों को जन्म दिया। बेटियों के जन्म होने की वजह से उसका पति व सास उसे तंग व मारपीट करते थे। बुधवार उसकी पुत्री लवप्रीत का फोन उसकी पत्नी के पास आया और बताया कि ससुराल में उसका पति व सास उसे परेशान करते है। इसलिए वह बेटियों को यही छोडक़र गांव बैनीवाला आ रही है।


            जगराज ने बताया कि दोपहर को उसके जवाई मनप्रीत का उसके पास फोन आया कि लवप्रीत ने फांसी लगा ली है। इस सूचना के बाद वह अपनी पत्नी व रिश्तेदारों के साथ गांव कालांवाली पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंसं की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।