डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर/चंडीगढ़ :
इनर व्हील क्लब जीरकपुर( चंडीगढ़) की चेयरमैन विजिट ऑफिसियल तरीके से सम्पन्न हुई जिसमे डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अपेक्षा गर्ग ने प्रेजिडेंट निहारिका गर्ग की अध्यक्षता में जीरकपुर क्लब द्वारा इस वर्ष में किये जा रहे सेवा कार्यो व कार्य विधियों की जानकारी ली तथा किये गए कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की व भविष्य के लिए मार्ग दर्शन किया।
कार्यक्रम का आयोजन होटल सुपीरिया ग्रैंड में सम्पन्न हुआ जहाँ क्लब सदस्यों जेड सी सी मंजू शर्मा ,वाइस प्रेजिडेंट वीना गुप्ता,सेक्रेटरी सिमरन बेदी,एडिटर आशा शर्मा, सदस्य भारती राय व मीनू गुप्ता ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना व दीप प्रज्जवलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई । सेक्रेटरी सिमरन बेदी ने पिछले कार्यो की रिपोर्ट दी तथा प्रेजिडेंट निहारिका गर्ग ने आगामी कार्य योजनाओ से सभी को अवगत करवाया जिसमे पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य,सेवा,विकलांग सहायता,नशामुक्ति,गरीब बच्चो की मुफ्त शिक्षा आदि कार्य करने का संकल्प लिया गया। क्लब लेटर व रॉस्टर एडिटर आशा शर्मा व प्रेजिडेंट निहारिका गर्ग द्वारा जारी किया गया । मंच संचालन मीनू गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेजिडेंट निहारिका गर्ग द्वारा पिछले पांच वर्षों से निशुल्क चलाए जा रहे विद्यालय मे निर्धन बच्चो व प्रौढ़ शिक्षा के अंतर्गत झुग्गी वाली निर्धन महिलाओ को पाठ्यसामग्री व खाद्यसामग्री वितरित की गई व शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया।बेटी बसाओ के अंतर्गत दो बेटियों को सिलाई मशीने दी गई तथा एक बेटी को कन्यादान के तहत दहेज हेतु जरूरत का सारा सामान दिया गया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।