Friday, January 24
  • 300 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :  

            समाज के प्रति अपनी सहभागिता और दायित्व को समझते हुए बर्कले ग्रुप द्वारा वीरवार को पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का संचालन सेक्टर 32 स्थित जी एम सी एच की ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की डॉक्टर टीम ने किया। वहीं इस दौरान बर्कले ग्रुप के एम्प्लाय सहित आम पब्लिक मैं रक्तदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर में यहां  रूटीन में रक्तदान करने वाले शामिल थे, तो पहली बार रक्तदान करने वालों में जोश देखने को मिला। शिविर में 300 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित हुए।

              बर्कले ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीव दहूजा बे बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उनके ग्रुप द्वारा लगाया जाने वाला यह पांचवां रक्तदान शिविर है। रक्तदान शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती संतोष दहूजा और स्वर्गीय सी एल दहूजा की स्मृति में प्रतिवर्ष 10 नवंबर को ही आयोजित किया जाता है।  रक्तदान शिविर का संचालन सेक्टर 32 स्थित जी एम सी एच की ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की डॉक्टर टीम ने किया ।

            उन्होंने बताया कि सी एस आर के तहत ही इस शिविर का आयोजन किया गया है। उनके ग्रुप द्वारा समय समय पर समाज के हित और बेहतरी के लिए समाज सेवा के कार्य किये जा रहे हैं। गत वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में 225 रक्त यूनिट एकत्रित हुए थे।