पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर :
नागोरी गेट स्थित श्री एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कई विद्यार्थियों ने कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर व ब्रांज पदक जीतकर स्कूल का व अपना नाम रोशन किया है। ताइक्वांडो 2022 ऑल इंडिया ओपन कराटे प्रतियोगिता जोकि पैलेडियम स्कूल में आयोजित की गई थी जिसमें एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें भाविका, अनुभव व रीवा ने सिल्वर मैडल तथा श्रन्य, नैन्सी, नेहा, हर्षित व वासु ने ब्रांज मैडल जीते। सभी विजेता छात्रों को शील्ड, प्रमाण पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। शेष प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ। स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।