परम पूज्य सुधांशु जी महाराज का 4 – दिवसीय गीता ज्ञान सत्संग शुरू

हर घर में गीता का पाठ होना चाहिए: सुधांशु जी महाराज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 10 नवंबर, 2022 :

            गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिसे सभी को पढ़ना चाहिए, क्योंकि यही वो ग्रंथ है जिसमें दिल लगाना जरूरी है। जैसे हिमालय एक है, वैसे ही गीता भी एक है। हर घर में गीता होना जरूरी है। आध्यात्म जीवन का एक जरूरी अंग है। सभी माता-पिता भगवान श्री कृष्ण के नाम से दिन की शुरुआत करें। आध्यात्मिक गुरु श्री सुधांशु जी महाराज ने आज सेक्टर 5, पंचकूला स्थित शालीमार मैदान में चल रहे चार दिवसीय भव्य भक्ति सत्संग के पहले दिन ये बातें कहीं। 

            विश्व जागृति मिशन, पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस भक्ति सत्संग में सुधांशु जी महाराज ने कहा कि जैसे तन की शुद्धि जरूरी है, वैसे ही मन की शुद्धि भी जरूरी है। मनन करने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखा जा सकता है। गीता श्रीकृष्ण जी के मुख से निकले अमृत रूपी वाक्यों से बनी है, जिसे पढ़ने से जीवन सफल हो जाता है। जीवन में हमेशा अच्छी आदतों पर जोर होना चाहिए।

            उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में भगवान कृष्ण की भांति मुस्कराते रहना चाहिए और जीवन में जो कुछ प्राप्त हुआ है उसके लिए ईश्वर का शुक्रगुजार रहना चाहिए। गीता के आठवें अध्याय में श्रीकृष्ण ने कहा है कि अपनी कमियो और बुराइयों से युद्ध करना चाहिए। चालीस दिनों तक बार-बार करने से कोई भी चीज आदत बन जाती है। अच्छी आदतों के विकास पर जोर देना चाहिए।

            सत्संग 13 नवंबर तक जारी रहेगा, जिसमें श्री सुधांशु जी महाराज भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं की व्याख्या करेंगे और ध्यान साधना व गीता ज्ञान पर प्रवचन देंगे। सत्संग का समय प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे और शाम 5 से शाम 7 बजे तक है। बाहर से आने वाले भक्तों के ठहरने और जलपान की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

पंजाब सरकार द्वारा ‘‘उड़ारियाँ’’-बाल विकास मेला 14 नवंबर से: डॉ. बलजीत कौर

सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा ‘‘उड़ारियाँ’’-बाल विकास मेले की तैयारी सम्बन्धी ऑनलाइन वैबीनार आयोजित


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि ‘‘उड़ारियाँ’’-बाल विकास मेला सप्ताह राज्य भर के गाँवों के आंगनवाड़ी सैंटरों में 14 से 20 नवंबर 2022 तक मनाया जा रहा है। इस सम्बन्धी आंगनवाड़ी सैंटरों में सप्ताह के हर दिन अलग-अलग प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा उड़ारियाँ-बाल विकास मेले के लिए ‘‘हरेक माता-पिता, हर गली, हर गाँव की एक ही आवाज़ हर बच्चे का हो संपूर्ण विकास’’ सलोगन जारी किया गया है।  


            सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उड़ारियाँ-बाल विकास मेले के लिए विभाग द्वारा इस सप्ताह के सभी दिन विशेष रूप से मनाए जाएंगे। 14 और 15 नवंबर को स्थानीय एन.जी.ओज द्वारा बच्चों के पोषण सम्बन्धी जागरूकता और फंड एकत्र करना, 16 नवंबर को पंजाब सरकार के विशेष संदेश के साथ सभी आंगनवाडिय़ों में बाल विकास मेले की गतिविधियों की शुरुआत होगी, 17 नवंबर को पोषण दिवस, 18 नवंबर को दादा-दादी, नाना-नानी दिन के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि 19 नवंबर को बाल सरपंच दिवस और 20 नवंबर को सकारात्मक पालन-पोषण दिवस मनाया जायेगा।  


            डॉ. बलजीत कौर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उड़ारियाँ-बाल विकास मेले के लिए विभाग द्वारा इस सप्ताह के सभी दिनों के लिए अलग-अलग गतिविधियाँ की जाएंगी। वैबीनार में डी.डी.पी.ओज और सी.डी.पी.ओज, सुपरवाइजऱ, आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को उनकी जिम्मेदारियों सम्बन्धी अवगत करवाया गया।  


            सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बच्चों के माता पिता, दादा-दादी और आम लोगों की मदद से बाल विकास सप्ताह बहुत उत्साह के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम में बच्चो के पोषण, खेल और कहानी आधारित विकास, सुरक्षा और साधन एवं सकारात्मक पालन-पोषण के लिए गतिविधियाँ करवाई जाएंगी। पूरे सप्ताह के दौरान बच्चों की बुनियादी ज़रूरतों पूरी करके, बच्चो के माहौल में सुधार करके हर बच्चे के विकास का प्रयास किया जायेगा।

वाह रे बिजली विभाग : मीटर अभी 1500 यूनिट भी नहीं पहुंचा पर रीडिंग 1559 दिखा दी

बिजली के बिल में गलत रीडिंग को ठीक करवाने के लिए नहीं हो रही सुनवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :

                        सेक्टर 19 पंचकूला निवासी अनिल कुमार बिजली का गलत रीडिंग का बिल आने से परेशान है परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहां तक कि उनकी 1912 पर ऑनलाइन शिकायत की टिकट नं. सीएमपीए 21000625746 भी बिना मसला हल किये बंद कर दी गई। उनके बिजली के बिल में ओल्ड रीडिंग 885 व न्यू रीडिंग 1559 दर्शाई गई है जबकि आज भी उनके मीटर की ताज़ा रीडिंग 1392 यूनिट तक ही पहुंची है।

            सेक्टर 19 के  मकान नं. 1132 के निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वे कई बार फेज-2 स्थित बिजली बोर्ड के चक्कर काट चुके हैं परन्तु हर बार उन्हें टरका दिया जाता है। अनिल कुमार की इस समस्या से बिजली के स्मार्ट मीटरों पर भी सवालिया निशान लग गया है।      

पंजाब में कानून व्यवस्था सम्भालने में सरकार पूरी तरह विफल : अमित विज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने फरीदकोट की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के हालात दिन व दिन बिगड़ते जा रहे है। दिनदहाड़े एक के बाद एक कत्ल हो रहे हैं और सरकार मौन बैठी है। उन्होंने कहा राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है,और मुख्यमंत्री चुनावी दौरे कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मान से अपील की कि वे पहले अपना घर सम्भाले।

            उन्होंने कहा पंजाब का पुलिस तंत्र बुरी तरह विफल हो गया हैं। पुलिस के सामने लोगों को सरेआम गोलियां मार कर हत्या हो रही हैं। राज्य के हालात जिस तरह बिगड़ रहे हैं उससे पंजाब की जनता में असुरक्षा का डर व्याप्त है। लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसी घटनाओं को तुरंत रोकने के प्रयास करे।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने वाहन चालकों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कोहरे से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रबंधको, चौकी प्रभारियों  और थाना प्रबंधक यातायात को किया अलर्ट

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर :

            हिसार के पुलिस अधीक्षक  लोकेंद्र सिंह ने सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रबंधको, चौकी प्रभारियों  और थाना प्रबंधक यातायात को अपने  अपने क्षेत्रों में सावधानी के साथ वाहन चालकों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि सर्दी के मौसम में सुरक्षित यातयात के प्रति सावधानी बरतनी जरूरी है। सुबह और रात में कोहरे के दौरान वाहन चालकों को अधिक सावधानी के साथ यातायात के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की आवश्यकता है ताकि नागरिक सुरक्षित सफर कर सके और सड़क पर कोई दुर्घटना न हो। नागरिको को धुंध के मौसम में कम दृश्यता के कारण  किसी प्रकार का कोई नुक़सान व दुर्घटना ना होने पाए इसके लिए जिला यातायात पुलिस छोटे- बड़े , निजी और कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का भी काम करेगी।

पुलिस अधीक्षक बोले ये बरतें सावधानियां

1.अपने गंतव्य को जानें, निर्धारित करने से पहले मार्ग की योजना बनाएं और अतिरिक्त समय हाथ में रखें।

2. अपने वाहन को अच्छी स्थिति में रखें। सुनिश्चित करें कि सब कुछ काम करने के क्रम में है, विशेष रूप से रोशनी, ब्रेक,  विंडस्क्रीन वाइपर।

3. अपने सामने और साइड के वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और टेल-गेटिंग से बचें।

4. यदि कोहरे मे  दृश्यता 100 मीटर से कम हो जाती है, तो रोशनी चालू करें। गति कम करें, स्पीडोमीटर देखें, अपने हेडलाइट्स को ओवर ड्राइव न करें।

5. कोहरे और कभी-कभी बारिश के दौरान, सड़क पर फिसलन हो सकती है। फिसलन भरी सड़कों पर सावधान रहें।

6. अन्य वाहनों से आगे निकलने का प्रयास न करें।

7. व्यस्त सड़कों के किनारे गाड़ी पार्क ना करे। यदि कोहरा बहुत घना है, तो कहीं सुरक्षित जगह रुक कोहरे के कम होने का इंतजार करना सबसे अच्छा है। 

8. अपनी लेन में ड्राइव करें और धैर्य रखें।

9. वाहनों पर फोग लाइट अवश्य लगवाए।

10. वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाए।

12. शराब पीकर वाहन ना चलाए।

Police Files, Panchkula – 10 November, 2022

महिला आयोग के सहयोग से कॉलेज में साइबर जागरुक कार्यक्रम आयोजित

  • महिलाएं भी साइबर अपराधो के प्रति रहें जागरुक
  • महिलाए सोशल मीडिया पर साइबर क्रिमनलो के अटैक से प्राईवेसी सेंटिग रखें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 10 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज वीरवार हरियाणा राज्य महिला आयोग के सहयोग से श्रीमति अरुणा आसिफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में साइबर जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयर पर्सन श्रीमति रेणू भाटिया नें एसीपी श्री विजय कुमार का पौधा भेट करके स्वागत किया ।

            इस कार्यक्रम के तहत एसीपी विजय कुमार नें सभी मौजूद भागीदारों को साइबर अपराधों से बचनें हेतु जागरुक करते हुए कहा कि जैसे -2 तकनीकी बढ रही है वैसे-2 साइबर क्रिमनल नये तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ आनलाईन ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में हर दिन साइबर क्रिमनल नया तरीका अपनाकर अपनें जाल में फंसाकर धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसें मे हमें साइबर अपराधो की प्रति हमें सावधान रहनें की आवश्यकता है । क्योकि साइबर क्रिमनल फोन कॉल, मैसेज करके या किसी प्रकार का लिंक भेजकर आपके साथ आनलाईन धोखाधडी को अन्जाम देते है इसके अलावा साइबर क्रिमनल खुद को किसी कम्पनी का अधिकारी या किसी बैंक का अधिकारी बताकर आपसे आपकी निजी जानकारी पुछकर आपके बैंक में खाते से राशि को चुरा लेते है । ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर ना करें । साइबर क्रिमनल कभी लॉटरी कभी जॉब का, कभी केवाईसी अपडेट करनें का झांसा देकर धोखाधडी करते है । इसके अलावा महिलाए सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउँट को प्राईवेसी सेटिंग रखें ताकि आपके खाते की जानकारी आपके दोस्तो के अलावा कोई दुसरा व्यकित ना देख सके । इसके साथ ही अपनें सोशल मीडिया अकाउँट पर सिक्युरिटी तौर पर टु- फैक्टर एथोंटिकेशन स्थापित रखें क्योकि यह सिक्युरिटी लगानें से आपके खाते को आपके सिवा कोई दुसरा व्यकित लॉग इन नही कर सकता । इसके अलावा किसी भी अन्जान व्यकित की सोशल मीडिया पर फ्रैण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें ।

            इसके साथ ही एसीपी नें कहा कि आज इस उपलक्ष पर महिला आयोग के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है कि हमें साइबर अपराधे के प्रति जागरुक रहना और अपनें सम्पर्क में आनें वालें सभी लोगो को भी जागरुक करना । क्योकि जब तक हम जागरुक नही होगें तब तक साइबर क्रिमनल हमारा बेवकूफ बनाकर आनलाईन धोखाधडी करते रहेंगें ।

            इसके साथ ही एसीपी नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु राज्य सरकार नें राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 चलाया गया है अगर आपके साथ किसी भी प्रकार से आनलाईन ठगी होती है या किसी भी प्रकार से आनलाईन साइबर बारें जानकारी हेतु 1930 पर सम्पर्क करें इसके अलावा अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । साइबर अपराधो के प्रति सर्तक रहें, सुरक्षित रहें ।

इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रिसिंपल श्री सुशील कुमार, महिला आयोग से मिस प्रीति वर्मा, कॉलेज की अन्य प्राध्यपाकर व स्कूल के विधार्थी ता साइबर एक्सपर्ट बलविन्द्र सिंह  मौजूद मौजूद रहें ।

क्राइम ब्रांच नें हैरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 10 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु सख्त कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोइन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सागर उर्फ गगा वासी रिखी राम वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 नवम्बंर 2022 क्राइम ब्रांच की टीम गस्त पडताल करते हुए खडक मंगोली पंचकुला के पास मौजूद थी । पुलिस की टीम नें गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित को शक के आधार पर काबू किया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यकित को काबू करके आरोपी के पास से नशीला पदार्थ 4.52 ग्राम हैरोईन बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

बर्कले ग्रुप ने आयोजित किया पाँचवा ब्लड डोनेशन कैम्प

  • 300 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :  

            समाज के प्रति अपनी सहभागिता और दायित्व को समझते हुए बर्कले ग्रुप द्वारा वीरवार को पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का संचालन सेक्टर 32 स्थित जी एम सी एच की ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की डॉक्टर टीम ने किया। वहीं इस दौरान बर्कले ग्रुप के एम्प्लाय सहित आम पब्लिक मैं रक्तदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर में यहां  रूटीन में रक्तदान करने वाले शामिल थे, तो पहली बार रक्तदान करने वालों में जोश देखने को मिला। शिविर में 300 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित हुए।

              बर्कले ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीव दहूजा बे बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उनके ग्रुप द्वारा लगाया जाने वाला यह पांचवां रक्तदान शिविर है। रक्तदान शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती संतोष दहूजा और स्वर्गीय सी एल दहूजा की स्मृति में प्रतिवर्ष 10 नवंबर को ही आयोजित किया जाता है।  रक्तदान शिविर का संचालन सेक्टर 32 स्थित जी एम सी एच की ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की डॉक्टर टीम ने किया ।

            उन्होंने बताया कि सी एस आर के तहत ही इस शिविर का आयोजन किया गया है। उनके ग्रुप द्वारा समय समय पर समाज के हित और बेहतरी के लिए समाज सेवा के कार्य किये जा रहे हैं। गत वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में 225 रक्त यूनिट एकत्रित हुए थे।

हिमाचल में हमारी सरकार बनते ही कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम होगी लागू – दीपेन्द्र हुड्डा

  •          जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार OPS दे सकती है तो हिमाचल की भाजपा सरकार बहाने क्यों बना रही है– दीपेन्द्र हुड्डा
  •          पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों का हक, बीजेपी सरकार उनका हक छीन रही – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          बीजेपी सरकार ने कोरोना की आड़ में अग्निवीर योजना लाकर देश की सेना को कमजोर कर दिया– दीपेन्द्र हुड्डा
  •          केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर तीनों सेनाओं में खाली पड़े लाखों पदों पर रेगुलर भर्ती कराएंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :  

            सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोलन जिले की कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू और पट्टा बरौली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हिमाचल में हमारी सरकार बनते ही कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू होगी। उन्होंने सीधा सवाल किया कि जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम दे सकती है तो हिमाचल की भाजपा सरकार इसे देने में आनाकानी क्यों कर रही है। बीजेपी सरकार उनका हक क्यों छीन रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक ओल्ड पेंशन स्कीम के हक में उनकी लड़ाई लड़ेगी।

            रिकार्डतोड़ बेरोजगारी और खाली पड़े लाखों सरकारी पदों पर चिंता जाहिर करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सेना, रेलवे जैसे बड़े विभागों में रेग्युलर भर्ती करने की बजाय सरकार पक्के पदों को ख़त्म करने और रेग्युलर पदों को ठेका प्रथा के हवाले करने के लिए नये-नये नियम बना रही हैं। अग्निपथ योजना इसका सबसे बड़ा प्रतीक है। 2014 चुनाव के समय भाजपा ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का नारा लगाकर वोट बटोरे थे, लेकिन अपने ही नारे को पलटकर ‘नो रैंक, नो पेंशन’ वाली अग्निपथ योजना लागू कर दी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीजेपी सरकार ने कोरोना की आड़ में देश की सेना को कमजोर कर दिया है। ये कैसा कोरोना है जो रेग्युलर भर्ती पर हो जाता है और अग्निवीर भर्ती पर नहीं होता।

            दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। लेकिन अग्निपथ योजना के तहत ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के दुष्प्रभावों का बड़ा खामियाजा यहाँ के युवाओं को उठाना पड़ेगा। अभी तक हिमाचल से लगभग 4000 युवा सेना में भर्ती होते थे, लेकिन अग्निवीर योजना लागू होने के बाद अब सिर्फ 400 ही सेना में भर्ती हो पाएंगे और 4 साल बाद उसमें से भी 75 प्रतिशत यानी 300 को निकाल दिया जाएगा। सिर्फ 100 अग्निवीर ही पक्के हो पाएंगे। इस तरह बीजेपी सरकार देश की सुरक्षा, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐलान किया कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर हम अग्निवीर योजना की बजाय रेगुलर भर्ती खोलेंगे और तीनों सेनाओं में लाखों पद खाली पड़े हैं उन पर पक्की भर्ती करेंगे।

            सांसद दीपेन्द्र हुड्डा कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हम हिमाचल प्रदेश की जनता को दी गई सभी 10 गारंटी हर हाल में पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि कसौली ही नहीं पूरे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है। जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। प्रदेश भर में मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखकर वो कह सकते हैं कि कसौली से भी कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर विधानसभा पहुंचे रहे हैं। पिछली बार जो थोड़ी-बहुत कसर रह गई थी उसे इस बार जनता पूरी कर देगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपील करी कि 12 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों के अंतर से विजयी बनाएं।

इनर व्हील क्लब जीरकपुर की चेयरमैन विजिट हुई सम्पन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर/चंडीगढ़ :  

            इनर व्हील क्लब जीरकपुर( चंडीगढ़) की चेयरमैन विजिट ऑफिसियल तरीके से सम्पन्न हुई जिसमे डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अपेक्षा गर्ग ने प्रेजिडेंट निहारिका गर्ग की अध्यक्षता में जीरकपुर क्लब द्वारा इस वर्ष में किये जा रहे सेवा कार्यो व कार्य विधियों की जानकारी ली तथा किये गए कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की व भविष्य के लिए मार्ग दर्शन किया।

            कार्यक्रम का आयोजन होटल सुपीरिया ग्रैंड में सम्पन्न हुआ जहाँ क्लब सदस्यों जेड सी सी मंजू शर्मा ,वाइस प्रेजिडेंट वीना गुप्ता,सेक्रेटरी सिमरन बेदी,एडिटर आशा शर्मा,  सदस्य भारती राय व मीनू गुप्ता ने शिरकत की।

            कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना व दीप प्रज्जवलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई । सेक्रेटरी सिमरन बेदी ने पिछले कार्यो की रिपोर्ट दी तथा प्रेजिडेंट निहारिका गर्ग ने  आगामी कार्य योजनाओ से सभी को अवगत करवाया जिसमे पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य,सेवा,विकलांग सहायता,नशामुक्ति,गरीब बच्चो की मुफ्त शिक्षा  आदि कार्य करने का संकल्प लिया गया। क्लब लेटर व रॉस्टर एडिटर आशा शर्मा  व प्रेजिडेंट निहारिका गर्ग द्वारा जारी किया गया । मंच संचालन मीनू गुप्ता द्वारा किया गया।

            कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेजिडेंट निहारिका गर्ग द्वारा पिछले पांच वर्षों से निशुल्क चलाए जा रहे विद्यालय मे निर्धन बच्चो व प्रौढ़ शिक्षा के अंतर्गत झुग्गी वाली निर्धन महिलाओ को पाठ्यसामग्री व खाद्यसामग्री वितरित की गई व शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया।बेटी बसाओ के अंतर्गत  दो बेटियों को सिलाई मशीने दी गई तथा एक बेटी को कन्यादान के तहत दहेज हेतु जरूरत का सारा सामान दिया गया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विवाहिता की मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली/सिरसा – 10 नवंबर :

            गांव कालांवाली में विवाहिता के फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिए जाने मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।


            बैनीवाला (मानसा) निवासी जगराज सिंह पुत्र करनैल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी पुत्री लवप्रीत का विवाह मनप्रीत सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी गांव कालांवाली के साथ वर्ष 2014 में किया था। विवाह उपरांत उसकी पुत्री ने दो बेटियों को जन्म दिया। बेटियों के जन्म होने की वजह से उसका पति व सास उसे तंग व मारपीट करते थे। बुधवार उसकी पुत्री लवप्रीत का फोन उसकी पत्नी के पास आया और बताया कि ससुराल में उसका पति व सास उसे परेशान करते है। इसलिए वह बेटियों को यही छोडक़र गांव बैनीवाला आ रही है।


            जगराज ने बताया कि दोपहर को उसके जवाई मनप्रीत का उसके पास फोन आया कि लवप्रीत ने फांसी लगा ली है। इस सूचना के बाद वह अपनी पत्नी व रिश्तेदारों के साथ गांव कालांवाली पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंसं की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।