पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की लगाई डयूटियां : जिला निर्वाचन अधिकारी
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 नवंबर :
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) उत्तम सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों के दौरान नामांकन कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के नामांकन लिए जाने के कार्य हेतु राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आर्य नगर के गणित प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालसमंद के गणित प्रवक्ता पूर्ण चंद तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार के अंग्रेजी प्रवक्ता जवाहर लाल की ड्यूटी लगाई गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के तहत जारी कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायतों के सरपंचों व पंचों के नामांकन 5 से 11 नवंबर 2022 तक प्राप्त किए जाएंगे।
12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन वापसी तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची 14 नवंबर को चस्पा की जाएगी।