Thursday, January 23

मेजबान हकृवि टीम ने शिवाजी विश्वविद्यालय को 59 रन से दी मात

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  09 नवंबर :

            चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18वीं ऑल इंडिया वाइस चांसलर क्रिकेट कप टी-20  टूर्नामेंट में रोचक मुकाबले जारी हैं। टूर्नामेंट के आज के मुकाबलों में हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन के पूर्व चेयरमेन डॉ. जगबीर सिंह मुख्यातिथि रहे जबकि अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने की।

             डॉ. जगबीर सिंह ने कहा  कि क्रिकेट जैसे खेलों से स्वास्थ्य और उत्साह तो बढ़ता ही है, इसके साथ-साथ आपसी एकता तथा भाईचारा का विकास भी होता है। ऐसे टूर्नामेंट के समय जब सभी टीमें आपस में एक दूसरे से खेलती हैं, एक परिवार बन जाता है और यह क्रिकेट के खेल की एक बड़ी उपलब्धि है।

             प्रो. बी.आर. काम्बोज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि क्रिकेट एक उत्साह पूर्वक खेले जाने वाला खेल है जिसमें जरूरत के अनुसार नए-नए परिवर्तन भी होते रहे हैं और आज इन्हीं परिवर्तनों के तहत टी-20 क्रिकेट मैच अधिक लोकप्रिय बन गए हैं। खेल के भाव से खेल को खेलना, जीत-हार को छोडकर खेल की कला का आनन्द लेना, खेल में भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास क्रिकेट के मैदान में पाया जाता है।

            मेजबान टीम सीसीएसएचएयू (ब्लू), हिसार और शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर के बीच हुए मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाजी विश्वविद्यालय की पूरी टीम 89 रन पर सिमट गई और  सीसीएसएचएयू (ब्लू) ने यह मुकाबला 59 रन से अपने नाम किया। अन्य मैच में एमडीएस अजमेर और सीयू महेन्द्रगढ़ के बीच हुए मुकाबले में एमडीएस अजमेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 132 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीयू महेन्द्रगढ़ की टीम ने पांच बॉल शेष रहते यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया। वही केबीसी जलगांव और शिवाजी विश्वविद्यालय के बीच हुए मैच में केबीसी जलगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए जवाब में शिवाजी विश्वविद्यालय की टीम ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।

            सकॉस्ट कश्मीर और जीजेयू के बीच हुए मुकाबले में सकॉस्ट कश्मीर ने यह मुकाबला छ: विकेट से जीत लिया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और मुम्बई विश्वविद्यालय के बीच हुए मैच को मुम्बई ने 6 विकेट से अपने नाम किया।