पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 नवंबर :
स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने बताया कि संस्कृत भाषा समस्त भाषाओं की जननी है व सबसे प्राचीन भाषा है। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं में लेखन कौशल का विकास होने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति तथा साहित्य के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि परोपकार, सत्संगति, मम प्रिय कवि, मम प्रिय पुस्तकम् आदि विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा कल्पना ने प्रथम, सुमन ने द्वितीय व शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार व डॉ गीता देवी उपस्थित थी।