अब तक आदम आदमी पार्टी की कोई भी बड़ी रैली व जनसभा नहीं हुई है। नालागढ़ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल चौहान ने बताया कि लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे साफ है कि नालागढ़ सीट पर आप का कब्जा होगा और जी विकास आज तक भाजपा व कांग्रेस नही कर पाई वह काम आम आदमी पार्टी कर दिखाएगी।
अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/शिमला :
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में पंजाब के CM भगवंत मान का रोड शो रद्द हो गया है। उनकी जगह पर पंजाब सरकार में मंत्री अनमोल गगन मान रोड शो करेंगी। वहीं, मान के रोड शो से पहले हंगामा शुरू हो गया था। पूर्व फौजियों भगवंत मान के दौरे का विरोध कर रहे थे। भगवंत मान को यहां आम आदमी पार्टी का प्रचार करने आना था। पूर्व फौजी काले बिल्ले लगाकर आम आदमी पार्टी और सीएम भगवंत मान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
उनका कहना था कि पंजाब सरकार ने जो चुनावों से पहले घोषणापत्र में वादे किए थे वह सब अधूरे थे। कोई भी वादा पूरा नही हुआ है सिर्फ पंजाब के लोगों को गुमराह किया गया जो अब हिमाचल को करने के लिए आ रहे है। बता दें कि पंजाब में गार्जियंस ऑफ गवर्नेंस (जीओजी) योजना को खत्म किए जाने को लेकर पूर्व सैनिकों ने भारी विरोध है।
आम आदमी पार्टी का रोड शो नालागढ़ के चौंकीवाला से शुरू होगा और पुराना बस स्टैंड से आम आदमी पार्टी नालागढ़ के चुनाव कार्यालय तक निकलेगा। भगवंत मान आम आदमी पार्टी की जन कल्याण नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे और नालागढ़ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल चौहान के लिए प्रचार करेंगे। धर्मपाल चौहान ने बताया कि आम आदमी पार्टी का पहला बड़ा कार्यक्रम है जो कि नालागढ़ मे हो रहा है।
आम आदमी पार्टी द्वारा यह तो स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिर सीएम मान का रोड शो रद्द क्यों हुआ है?
माना जा रहा है कि पार्टी का जगह-जगह विरोध होना ही रोड शो कैंसिल होने का मुख्य कारण है। बीती 3 नवंबर को भी सोलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो में विरोध और मारपीट जैसे मामले सामने आए थे। पार्टी के मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया कि सीएम मान की जगह अब रोड शो मंत्री अनमोल गगन मान करेंगी।