Sunday, December 22

पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, घरो से महगें मोबाइल फोन, घडिया, लैपटॉप चोरी की वारदातों को अन्जाम देना वाला आरोपी काबू

  • आरोपी से करीब 10 मोबाइल, 01 लैपटाप बरामद किया गया
  • आरोपी सुबह 4 बजे से 06 बजे के समय घरो में घुसकर चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था उस समय जब लोग घरो से सैर करनें के लिए बाहर निकल जाते थें
  • आरोपी को 06 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला संदीप खिरवार तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु दिए गये निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा घरो से मंहगी वस्तुए चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रमेश राय उर्फ सोनू पुत्र स्व. राजेन्द्र राय उम्र 22 साल वासी गाँव खुरसेडा गंज जिला मुज्फरनगर बिहार के रुप में हुई ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी को 06 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक आरोपी रमेश राय नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र में सुबह 6 बजे के समय घर के मुख्य दरवाजे से घर में घुसकर एप्पल की घडीं तथा पर्स जिसमे 25,000 रुपये चोरी करके भाग गया था । जिस बारें थाना मन्सा देवी में भा.द.स की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में छानबीन करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर नें बताया कि आरोपी नें पुछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह अक्सर बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी लेकर शहर में हर रोज अलग -2 सेक्टरों में जाकर सुबह-2 लोगो के घरो में घुसकर चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था जिस वक्त अक्सर लोग अपनें घरो से सैर करनें निकल जाते थे उस समय घर के मुख्य दरवाजे से अन्दर घुसकर जो भी कुछ सामनें आता पर्स, मोबाईल फोन, आईफोन, लैपटॉप, मंहगी घ़डिया इत्यादि को चोरी करके भाग जाता था । इसके अलावा आरोपी यहां से मोबाइल फोन चोरी करके किसी दुसरे राज्य मे भेज देता था । जिस  आरोपी से करीब 10 मोबाइल फोन तथा 01 लैपटाप चोरी का बरामद किया गया है । आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि से अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा किया जा सके और आरोपी के साथ अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच  नें बताया कि आरोपी अक्सर 04 बजे से 06 बजे तक घरो के मुख्य दरवाजे से अन्दर घुसकर चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था जिस आरोपी को सीसीटीवी कैंमरो की फुटेज के आधार पर पहचान करके आरोपी को गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिस आरोपी नें करीब 10 मोबाइल फोन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है जिस आरोपी से पुछताछ की जा रही है ताकि आरोपी नें अन्य चोरी की वारदातों को खुलासा किया जा सके ।

बिना हेल्मेट वाहन चालको पर कडी सख्ताई, बिना हेल्मेट पिछली सवारी 1732 तथा 11358 चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी सख्ताई करते हुए माह जनवरी 2022 से अब तक बिना हेल्मेट 13090 वाहन चालको के काटे चालन गये । एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी तथा सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु लापरवाही करनें वालें वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत जुर्माना किया जा रहा है ।

एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि आज के युग में हर व्यकित पढानें करनें , जॉब या अपनें बिजनेस हेतु घर से बाहर जाता है तो हर व्यकित घर में मौजूद मोटरसाइकिल या कार इत्यादि का प्रयोग करता है परन्तु हमें इनकी सुविधा के फायदे के साथ-2 ट्रैफिक नियमों के प्रति भी सचेत रहनें की आवश्यकता है इसलिए आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोइन तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल कोहली उर्फ विशु पुत्र चमन लाल वासी धर्मपुर कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु गस्त पडताल करते हुए खडक मगोंली से पिन्जोर की तरफ से मोजूद थे तभी गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित नजर आता दिखाई दिया । जिस व्यकित को शक की बुनाह पर काबू किया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 6 ग्राम 64 मिली ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाडं पर लिया गया ।

पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त एक्सन लेते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया जिस सेल का नेतृत्व इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा अब तक 06 आरोपियो को नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी में गिऱफ्तार किया जा चुका है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियों को पकडनें हेतु आमजन के विशेष सहयोग की जरुरत होती है । इस सबंध में आमजन से अपील है नशा संबधी सूचना पुलिस द्वारा जारी किये गये व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर फोटो, विडियो तथा मैसेज के माध्यम से सूचना दें । नशा संबधी सूचना देनें वालें व्यकित का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

बैट्ररी चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में गाडी से बैट्ररी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चाहत पुत्र स्व. रमेश कुमार वासी खटिक मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित शिवनाथ वासी गाँव कडियाला कालका नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह टाटा एसीई गाडी चलाता है और दिनांक 04.11.2022 को रात के समय परमाणु से रास्त में बैरियर के पास खडा किया हुआ था जो अगली सुबह जब देखा तो गाडी से बैट्ररी गायब मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें झापा मारते हुए हुए 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध गतिविधियो में शामिल नशीले पदार्थो की तस्करी तथा जुआ खेलना इत्यादि के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत मन्सा देवी थाना प्रभारी सुनिता रावत के द्वारा थाना मन्सा देवी क्षेत्र में रेड करते हुए 3 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान आशिष पुत्र करण सिंह वासी इन्द्रिरा कालौनी, संगम पुत्र राजा राम वासी झुग्गी मन्सा देवी पंचकूला तथा महिन्द्र सिंह पुत्र रामपाल वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी मन्सा देवी पंचकूला अपनी टीम के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु कल दिनांक 08.11.2022 को मन्सा देवी पंचकूला क्षेत्र कोहिनी साहिब गुरुद्वारा के पास मौजूद थी तभी थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि 3 व्यकित गैस एजेन्सी के पास जुआ खेलनें का काम कर रहे है जिस बारें सूचना प्राप्त करते थाना प्रभारी नें मौका से 3 उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों के पास 1850/- जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ।