Thursday, January 23

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 नवंबर :

            श्री गुरु नानक जी के प्रकाशोत्सव पर  यमुनानगर शहर में अनेकों जगह पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर कीर्तन समागम व विशाल लंगर लगाए गए। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी एवं समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह ने हर वर्ष की भांति इस बार भी पेपर मिल ग्राउंड कर में कीर्तन समागम में पहुँचकर हाजिरी भरी और माथा टेक कर गुरु नानक जी का आशीर्वाद लिया। सरदार जगजीत सिंह ने शाम के समय स्थानीय संतपुरा गुरुद्वारा साहिब में केक व आइसक्रीम का लंगर लगाया जिसे उपस्थित सँगत ने बहुत ही खुशी औऱ श्रद्धा से ग्रहण किया।

            गौरतलब है कि जगजीत सिंह द्वारा हर बार प्रकाशोत्सव के पावन अवसर पर यह विशाल लंगर लगाया जाता है। मौके पर सरदार जगजीत सिंह ने उपस्थित सँगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु नानकदेव जी ने हर मनुष्य को मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया है औऱ वर्तमान में चल रहे कलयुग में मानवीय मूल्यों पर आधारित कार्य करने के गुरु जी ने विशेष रूप से कहा है इसलिए हमें जाति धर्म से ऊपर उठकर सदैव पुनीत कार्य करने चाहिए।

            जगजीत ने कहा कि श्रीगुरु नानकदेव जी ने बताया है कि वर्तमान समय में अच्छे कर्मों का फल भी उतनी ही तेजी से मिलेगा जितना कि बुरे कर्मों को करने पर मिलता है इसलिए सदा भलाई के काम करते रहे और सफ़लता के मार्ग पर अग्रसर रहे। इस मौके पर उनके साथ अनेकों यूथ सेवा सोसाइटी के सदस्यों द्वारा साथ मिलकर सेवा की गई।