Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली 9 नवंबर :

            इंटरसॉफ्ट डेटा लैब्स एंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड,मोहाली के प्रबंध निदेशक संदीप पासी ने अपने पिता ओम प्रकाश पासी की पुण्यतिथि पर डेडिकेटेड ब्रदर्स ग्रुप, पंजाब के संस्थापक एवं आजीवन अध्यक्ष डॉ. राकेश वर्मी को जरूरतमंद बुजुर्गों की नेत्र शल्य चिकित्सा, कैंसर रोगियों की सर्जरी और गुर्दे की सर्जरी के लिए के लिए सीएसआर के तहत 15 लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया।

            महारानी जिमखाना क्लब पटियाला में आयोजित एक कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व डीजीपी एसके शर्मा और लाभार्थी मरीजों की मौजूदगी में डोनेशन दिया गया।

            संदीप पासी ने कहा, ”हमने अपनी सीएसआर नीति के तहत यह राशि एनजीओ को दान की है। हमारी कंपनी सॉफ्टवेयर का निर्यात करती है और हम बच्चों, बड़ों और बेघर जानवरों के कल्याण हेतु काम करने वाले संगठनों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। पिछले 18 वर्षों में, इंटरसॉफ्ट ने वित्तीय, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, रिटेल और आतिथ्य सेवाओं सहित विभिन्न कार्यक्षेत्रों में वैश्विक संगठनों के साथ भागीदारी की है।”

            इस अवसर पर, संस्था की ओर से पटियाला में एक निःशुल्क नेत्र जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण शिविर लगाया गया, जिसमें जांच कराने आए 16 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन होने थे। आंखों के एक प्राइवेट अस्पताल में इनकी आंखों में लेंस लगाए गए और मरीजों को उनके घर तक पहुंचाया गया। शिविर का शुभारंभ सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल देवीगढ़ की पूर्व प्रिंसिपल सुनीता कुमारी ने किया। 

            इस मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों में, अंजलि पासी, रितु मेहरा, संजय मेहरा,  पंजाब के पूर्व डीजीपी एसके शर्मा, डीएसपी जसविंदर सिंह टिवाना, पूर्व एआईजी देवेंदर सिंह, हरप्रीत सिंह संधू (सचिव राजिंद्र जिमखाना महिंद्रा क्लब, पटियाला), मंजीत कौर आजाद, सुनीता कुमारी, सुखदेव सिंह, एडवोकेट रणदीप सिंह, बलजिंदर सिंह बेदी, फकीर चंद मित्तल, जुगराज सिंह चहल, अमनिंदर सिंह सैनी, विनोद कुमार गोयल, और चमनलाल दत्त आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।