Thursday, January 23

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्रीगंगानगर – 7 नवम्बर :

             जिले में उपखण्ड स्तर पर आमजन की जनसुनवाई हर माह दूसरे गुरुवार को होगी। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की जायेगी जिसमें हर विभाग के अधिकारी उपस्थित होंगे।

            उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं का प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। जिले के सभी उपखंड स्तरों पर गुरुवार को जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। यहां सभी विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहकर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि उपखण्ड स्तर के आसपास के नागरिक अपनी समस्याएं अपने उपखण्ड स्तर पर प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं पर अधिकारियों द्वारा उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।