Monday, December 23

मोटरसाइकिल चोरी के 2 मामलों में आरोपी गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 08 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में वाहन चोरी के दो मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोहित पुत्र केवल कृष्ण वासी गाँव सियाली जिला कांगरा हिमाचल प्रदेश हाल गाँव बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.10.2022 को पीडित मुकीम पुत्र इसहाक वासी हरिपुर सेक्टर 04 पंचकूला जब सेक्टर 21 पंचकूला मस्जिद मे गया तो वापिस आनें पर उसकी मोटरसाइकिल जिसको किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी करके ले गया । जिस बारें थाना सेक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास 2 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास चोरी की 2 मोटरसाईकिल को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

अन्जान कॉल, मैसेज तथा लिंक से रहे सावधान, साइबर अपराधी हो सकता है :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 08 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर क्रिमनल अलग -2 तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर अपराध को अन्जाम दे रहे है साइबर क्रिमनल कभी खुद को किसी बैंक अधिकारी बताकर साइबर पीडितों से निजी जानकारी हासिल करके उनके साथ ठगी करते है तो कभी बिजली का बिल अदा करनें हेतु फोन में लिंक भेजकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके बैंक खातों से पैस हडप लेते है ऐसे में आज के समय हर मोबाइल फोन में अनावश्यक  कॉलस, अनावश्यक  ईमेल तथा अनावश्यक  लिंक प्राप्त होते है ऐसे में किसी लिंक की सही जज करना मुश्किल होता है । ऐसे में खुद को सावधान रखनें की आवश्यकता है जितना आप सावधान व सर्तक रहेंगें उतना ही साइबर अपराधो से बचे रहोगे ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस द्वारा विशेष जागरुक अभियान चलाकर लोगो को साइबर अपराधों से बचनें हेतु सर्तक किया जा रहा है परन्तु इसके साथ ही आमजन को खुद भी सर्तक रहनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर क्रिमनल खुद को किसी कम्पनी या बैंक अधिकारी बताकर आपसे निजी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ओटीपी इत्यादि पुछकर या अन्य किसी प्रकार से जॉब, लॉटरी इत्यादि का झांसा देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देनें की कोशिश करते है औऱ साइबर क्रिमनलों के कहनें पर किसी लोभ लालच में आकर निजी जानकारी देनें के बाद आपके साथ ठगी हो जाती है इसके अलावा साइबर क्रिमनल हमेंशा आपके साथ आपके फायदे की बात करेगा और आपको अपनी बातों में उलझाकर आपसे आपके फोन में प्राप्त ओटीपी या पिन इत्यादि पुछकर आपके साथ ठगी को अन्जाम दे देता है । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि साइबर अपराध घटित होनें पर तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा नजदीकी किसी भी पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डैस्क से मदद लें ।

अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करनें की धमकी देकर दुष्कर्म मामलें में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 08 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मन्सा देवी निरिक्षक सुनिता रावत के नेतृत्व में दुष्कर्म के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय पुत्र कमलेश वासी सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.11.2022 को थाना मन्सा देवी में पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त व्यकित नें उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर उसके साथ शारिरिक संबध बनाकर उसके विडियो व फोटो लेकर बना ली फिर उसके बाद उसनें सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करनें की धमकी देकर शारिरिक सबंध बनाएं और पैसे की डिमांड करनें लगा । जो पीडिता बदनामी के डर से पैसें भी दिए । इसके अलावा पीडिता नें बताया कि जब भी उपरोक्त व्यकित को पैसे की जरुरत होती थी तो वह मेरे पास से पैसे लेकर चला जाता था जब मेरे पास पैसे नहीं होते थे तो यह मुझे पैसों के लिये अपने दोस्तो के साथ मुझसे गलत काम करवाता था और उनसे पैसे ले लेता था इसके अलावा उसके पिता व अन्य दोस्तो नें भी पीडिता के साथ गल्त काम किया है और दिनांक 16.10.2022 को आरोपी विजय कुमार नें उसके घर पर आकर 5 हजार रुपये मागें तो उस समय पीडिता के पास 2000/- रुपये थे जो वह पैसे पीडिता नें उपरोक्त व्यकित को दे दिए बाकि 3 हजार के लिये उसने अपनें किसी जानकार के साथ सम्बन्ध बनाने के लिये भेजना चाहा तो शिकायतकर्ता नें मना कर दिया जिस बात पर गुस्सा होकर पीडिता के साथ मारपिटाई की और धमकी देते हुए कहा कि नम्न तस्वीर दिखाकर तुझे बदनाम कर दुगां । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 313,323,328,376(2) एन, 376-डी,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 07 नवम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया जिस आरोपी को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपी से पुछताछ उपरांत उपरोक्त मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।