Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :


                        मेन फीजिक्स बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में लवप्रीत सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। अमैच्योर ओलंपिया कैटेगरी में खेल रहे लवप्रीत ने सभी को अपनी बॉडी से प्रभावित किया और गोल्ड मेडल जीता। इस सफलता के साथ ही उन्होंने आईएफबीबी प्रो कार्ड भी हासिल कर लिया है। इस कार्ड के बाद अब वे आने वाले कंपटीशन में हिस्सा ले सकेंगे।


                        इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में 500 से ज्यादा बॉडीबिल्डर्स हिस्सा ले रहे थे और सभी को पछाड़ते हुए लवप्रीत ने गोल्ड मेडल हासिल किया। लवप्रीत को उनकी शानदार कामयाबी के लिए परवीन कुमार ने सम्मानित किया। जूना अखाड़ा हरिद्वार के शहर निवासी महंत परवीन कुमार ने कहा कि लवप्रीत की कामयाबी युवाओं को प्रभावित करेगी। खेल युवाओं के लिए काफी जरूरी है और इसी के साथ हम नया समाज बना सकते हैं।