Monday, December 23
  • गुप्ता ने नाडा साहिब गुरूद्वारा व सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारे में भी नवाया शीश
  • प्रदेशवासियों व साध संगत को गुरू प्रकाश पर्व की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें
  • गुप्ता ने लोगों से गुरू नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में  अपनाने और उन द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलने का किया आह्वान 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 8 नवंबर  :          

             हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सेक्टर-7 स्थित गुरूद्वारे में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।  उन्होंने इस अवसर पर जिलावासियों और  प्रदेशवासियों  को गुरू नानक देव जी  के जन्म दिन की लख-लख बधाई दी।


            इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल व बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


            गुप्ता ने कहा कि आज हम सभी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिये इक्ट्ठे हुये है।  गुरू नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने  व उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए गुप्ता ने कहा कि  नानक देव जी ने संसार में भाई चारे व सदभाव का संदेश दिया । हम सभी को आपस में भाईचारे व देश के विकास के लिये इक्ट्ठे होकर कार्य करना चाहिये तभी देश की अभूतपूर्व तरक्की होगी और भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा।


            इस अवसर पर मैक्स हाॅस्पिटल से आये डाॅ. बलराज कौर व डाॅ जन्नत और फिजियोथैरेपिस्ट हरित कुमार की टीम द्वारा की जा रही निस्वार्थ चिकित्सा सेवा की गुप्ता ने सराहना की।


            इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नाडा साहिब गुरूद्वारा व सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारे में माथा टेक गुरू नानक देव जी का आशीर्वाद लिया और सभी साध संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनायें व बधाई दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरूद्वारा परिसर में प्रसाद भी छका।


            इस अवसर पर सेक्टर-7 गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कवरपाल सिंह, उपप्रधान प्रो. गुरेंद्र सिंह, जनरल सेकेटरी व प्रिंसीपल पाल सिंह सांगा, सचिव सरदार सतिंदर पाल सिंह, सरदार शिवदेव सिंह सोढ़ी, सरदार अमितेश्वर, सरदार डाॅ. हिम्मत सिंह अनेजा, नाडा साहिब गुरूद्वारा के हैडग्रंथि सरदार जगजीत सिंह, मैनेजर सरदार नरेंद्र सिंह, देवेेंद्र सिंह, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रधान मलविंद्र सिंह बेदी, बीजेपी एससी मोर्चा के प्रधान अमरीक सिंह, सीएम मीडिया काॅर्डिनेटर रमणीक सिंह मान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद रितु गोयल, जय कौशिक, राजेश कुमार, कृष्ण सिंह ढुल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।