Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा  बाबाजी के नाम पर चेयर स्थापित करने की मांग की जिसे  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत  सिंह मान    की ओर से प्रिंसिपल सेक्टरी को मांग पत्र फॉरवर्ड कर दिया गया।

फाउंडेशन की ओर से कई मांगे रखी गई जिनमें

  • बाबाजी के नाम पर चेयर स्थापित करने की मांग भगत सिंह और डॉक्टर अंबेडकर जी के साथ बाबा सिंह बाबा बंदा सिंह बहादुर की फोटो भी स्थापित करने की मांग
  • नांदेड़ से चप्पल चिड़ी तक की सड़क का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग पर रखा जाए  
  • 16 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया जाए और बाबा बंदा सिंह बहादुर की जीवनी को स्कूलों में पढ़ाया जाए 
  • जम्मू से नांदेड़ जाने वाली किसी भी एक ट्रेन का नाम बाबा सिंह बंदा बहादुर के नाम पर रखा जाए

पंजाब के जाने-माने साहित्यकार बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन के चीफ पैटर्न डॉक्टर स्वराज सिंह ने कहा कि पंजाब में बाबा बंदा सिंह बहादुर के आदर्शों को एक बार फिर से स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने यूएस के और कनाडा के वीजा के लिए बहन भाइयों में शादियों के उदाहरण  देते हुए कहा कि पंजाब में नैतिकता लगभग समाप्ति की ओर है इसे दोबारा से बाबा बंदा सिंह बहादुर के आदर्शों पर चलाने की आवश्यकता है इसीलिए चेयर स्थापित करने की मांग की गई है ।आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा बंदा सिंह बहादुर के चेयरपर्सन डॉ प्रीत कमल कौर चीमा को यूएसए की चैप्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई फाउंडेशन के चेयरमैन केके बावा, व करनैल सिंह गरीब व करनैल गिल  ने उन्हें सम्मानित किया।