Wednesday, January 22

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 7 नवम्बर  :

            50वां जिला एथलैटिक्स टूर्नामैंट नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, फरीदकोट में आयोजित किया गया। इस जिला टूर्नामैंट में शिवालिक पब्लिक स्कूल जोन जीता। विभिन्न आयु वर्ग और विभिन्न स्पर्धाओं में एथलीटों ने भाग लिया। शिवालिक के एथलीटों ने भी जिला एथलैटिक्स खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर कई पदक जीते।  अंडर 19 बॉयज (शॉट पुट) गुरशन प्रीत सिंह (बारहवीं आर्ट्स) ने गोल्ड जीता, हरविंदर सिंह (400 मीटर हर्डल्स) ने कांस्य पदक जीता, 19 आयु वर्ग की लडकियों में कोमल( बारहवीं कॉमर्स) ने 100 मीटर स्वर्ण पदक , 200 मीटर और रिले  रेस में कांस्य पदक  जीता। अलीशा सचदेवा ने  (डिस्कस थ्रो)में कांस्य जीता। सलोनी (12वीं) 100 मीटर रिले और मानसी (11वीं) ने 100 मीटर में कांस्य पदक जीतकर जिले में अपना और स्कूल का नाम रोशन किया। 

            इन उपलब्धियों का श्रेय स्कूल के डी.पी.ई. परमानंद, सुखजिंदर सिंह और मैडम वीना को जाता है।इन विद्यार्थियों की उपलब्धि से प्रसन्न होकर विद्यालय के प्राचार्य श्री निखिल गांधी एवं कोआर्डिनेटर प्रियंका मेहता ने विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया तथा उनके सम्मान में विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ चाय पार्टी का आयोजन किया ताकि विद्यार्थी इसी तरह आगे बढ़कर  मुकाबलों के लिए प्रेरित हो सके।स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें खेलों में भाग लेने  के लिए प्रोत्साहित किया।