रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 7 नवम्बर :
सरस्वती जीनियस स्कूल इकाई जैतो में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इस सभा की शुरुआत स्कूल में बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी के द्वारा की गई। अध्यापकों द्वारा किए गए जपुजी साहिब के पाठ द्वारा समारोह को आगे बढ़ाया गया। बच्चों के उज्जवल भविष्य और स्कूल की दिन दुगुनी और रात चौगुनी उन्नति के लिए अरदास की गई। बच्चों के द्वारा शब्द गायन और गुरु नानक देव जी के जीवन के ऊपर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया।
पंजाबी की अध्यापिका श्रीमती माया ने बच्चों को गुरु नानक देव जी के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया। सभा का आयोजन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अंजू डोगरा की देखरेख में तथा न्यूटन हाउस के सहयोग से हुआ। श्रीमती अंजू डोगरा जी ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों को बधाई दी।
स्कूल के प्रधान मदन गोयल, सरपरस्त पवन गोयल, उप प्रधान राकेश रोमाणा ,सैक्रेटरी दिनेश गोयल, उप सैक्रेटरी अनिल बा़ंसल,मैनेजर सुखविंदर पाल गर्ग ,सहायक मैनेजर मुकेश गोयल,खजांची सतपाल गर्ग,शिक्षा समिति के चेयरमैन रमेश वर्मा जी, शिक्षा कमेटी के सहायक चेयरमैन एडवोकेट पुरुषोत्तम सिंगला , शिक्षा समिति के सदस्य सतपाल , सालसी बोर्ड के सदस्य जिंदर पाल बांसल जी ,डाक्टर रविंद्र नाथ मित्तल, सदस्य साहिल मित्तल ,सदस्य पंकज सिंगला व प्रबंधक अशोक अरोड़ा ने भी बच्चों को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर बधाई दी।