Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बलविंदर कौर को ब्लॉक प्रेसिडेंट बनाए जाने पर सेक्टर 32 के निवासियों ने वेलकम किया। स्थानीय निवासियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर मुबारकबाद दी और सेक्टर की समस्याओं का निवारण कराए जाने की अपील की। इस अवसर पर भजन कौर, विक्टर सिद्धू, बिमलेश माथुर, मुकेश, राजू, निक्कू सहित अन्य ने उन्हें मुबारकबाद दी।

             विक्टर सिद्धू ने चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रेसिडेंट हरमोहिंदर सिंह लक्की और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल का आभार जताया कि बलविंदर कौर को उन्होंने ब्लॉक प्रेसिडेंट नियुक्त कर जो जिम्मेदारी सौंपी।

            बलविंदर कौर निश्चित रूप से अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा से निर्वाह करेंगी।