Sunday, December 22
  • डीसी बोले, कौशल विकास से संबंधित कार्यों का थीम विकसित भारत

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 07 नवंबर  :
जिला उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को कौशल विकास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सचिव विजय सिंह दहिया की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज भी उपस्थित थे। कौशल विकास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए पॉलिसी गैप, चुनौतियों एवं उनका समाधान करने की दिशा में कारगर कदम उठाने होंगे। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के क्षेत्र में राष्टï्र को अग्रणी बनाने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रारूप तैयार करके उनका बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करना होगा।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कौशल विकास के क्षेत्र में योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए वरिष्ठï अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। कौशल विकास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों का थीम विकसित भारत रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में आगे बढऩे के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को इसमें शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर महात्मा गांधी नेशनल फैलो (एमजीएनएफ) से अभिषेक सैनी, जिला कौशल समन्वयक राहुल खुराना भी उपस्थित थे।