दिल्ली में मिनी लॉकडाउन: कोरोना नहीं अब प्रदूषण बना कारण 

डेमोक्रेटिक फ्रंट

दिल्ली में वायु प्रदूषण  ने गंभीर संकट पैदा कर दिया है|राजधानी में मिनी लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है| दरअसल, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए कई प्रतिबंधों का ऐलान  कर दिया है| सरकार ने कहा कि हम प्रदूषण के स्त्रोत को लेकर कड़े कदम उठा रहे हैं|
दिल्ली सरकार के अनुसार, दिल्ली में अब से बाहरी ट्रकों की एंट्री बैन  होगी| इसके अलावा दिल्ली में रजिस्टर्ड सामान ढोने वाले डीजल के सभी छोटे वाहन भी बैन  रहेंगे|वहीं इसके साथ ही दिल्ली सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम रहने का निर्देश दिया है और दिल्ली के सभी प्राइवेट ऑफिसों के लिए सलाह जारी की है कि वे भी 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेजें| ध्यान रहे कि, दिल्ली में स्कूल और निर्माण कार्यों को पहले ही बंद किया जा चुका है|