Thursday, January 2

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को मिलाकर कुल 7 मंत्री हैं. सिर्फ एक मंत्री के पास 18 विभाग हैं और बाकी 6 को मिलाकर 14 विभाग. यह भी एक अलग किस्म का ही गवर्नेंस मॉडल है।किसी महिला को मंत्री नहीं बनाया,किसी सिख को मंत्री नही बनाया, खुद भी कोई मंत्रालय नही लिया,क्या केजरीवाल को महिलाओं पर विश्वास नहीं है की वो मंत्रालय का कार्य बाहर देख सकती है ?