अमृतसर में हिंदू नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

            बताया जा रहा है कि नयी सरकार बनाने के बाद काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक संगठन के लोग लगातार हिंदू धर्म को निशाना बना रहे थे। हालांकि इस घटना के बाद अमृतसर में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस प्रशासन इस घटना के बाद से सख्ते में है। साथ ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से गोली चलाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

अमृतसर: शिवसेना नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हमलावर गिरफ्तार, मंदिर  के बाहर धरना दे रहे थे सुधीर - Shiv Sena leader Sudhir Suri shot dead in  Amritsar ntc - AajTak

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, अमृतसर/चंडीगढ़ :

            अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर शुक्रवार को दिनदहाड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी। दो गोलियां लगने से सुधीर सूरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।हमलावर की पहचान अभी तय नहीं हो पाई है। दृश्य के दृश्य में वह अपने हाथ पर एक गोली के घाव के साथ लेटा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि एक व्यक्ति को शूटर के निर्देश पर गोली चलाते हुए देखा गया था। उन्हें कार से अस्पताल ले जाया गया।

            सूरी शिवसेना हिंदुस्तान के नेता थे। जिस समय यह वारदात हुआ, वह मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे।

            पुलिस ने कहा, “शिवसेना नेता सुधीर श्री को गोली मार दी गई है। हम मौके पर पहुंच गए हैं और अभी भी सब कुछ सत्यापित कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी आपको जानकारी देंगे।”घटना के वक्त शिवसेना नेता कथित तौर पर मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

            पंजाब के अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तभी अचानक उन पर फायरिंग की गई। घायल अवस्था में उन्हें प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सुधीर सूरी खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। कुछ समय पहले भी उनकी हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था। जो विदेश बैठे खालिस्तान समर्थकों ने रची थी।

            मिली जानकारी के अनुसार, सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर धार्मिक मूर्तियों की बेअदबी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान दोपहर के समय उन पर अज्ञात युवकों ने आकर गोलियां चला दीं। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि गोलियां किसी छत से चलाई गई या सीधी चलाई गई हैं।

            गोलियां चलाने वाले किस ओर भागे, अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है। जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी हवाई फायर किए। गोलियां सुधीर सूरी की छाती पर लगी। जिसके बाद तुरंत उन्हें प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।