रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 3 नवम्बर :
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के फिरोजपुर मंडल के कपूरथला यार्ड में इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग चालू होने के संबंध में निम्नलिखित ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द/अनुसूचित रहेंगी।
इसमें जिन ट्रेनों को रद्द किया जाएगा उनमें ट्रेन का नंबर शामिल है06965 जालंधर सिटी-फिरोजपुर छावनी विशेष यात्रा 4 से 11 नवम्बर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04634 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवम्बर तक, ट्रेन नंबर 04170 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवम्बर तक, ट्रेन 04169 जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवम्बर तक, ट्रेन नंबर 04598 जालंधर सिटी-होशियारपुर स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवम्बर तक, ट्रेन नंबर 04597 होशियारपुर-जालंधर सिटी स्पैशल जेसीओ 4 से 11 नवंबर तक रद्द रहेगी।ट्रेनों का विनियमन 19223 अहमदाबाद जम्मू तवी एक्सप्रेस जेसीओ.फिरोजपुर मंडल में 6 नवम्बर को 60 मिनट का रूट रेगुलेट किया जाएगा।