Wednesday, January 22

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :

             पंचायती चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहे है चुनाव प्रचार प्रसार त्यों त्यों बढ़ रहा है। पहले सिर्फ पुरुष लोग ही वोट मांगते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है ज्यादातर महिलाओं ने भी वोट मांगना शुरू कर दिया है। ऐसा ही नजारा गांव ख्योवाली में देखने को मिला। जहां पर हमेशा दो परिवारों का आमने-सामने मुकाबला होता है।

            इस बार  सरपंच पद के प्रत्याशी सिद्धार्थ गोदारा की माता सुनीता गोदारा, दादी रूक्मणी देवी व प्रेम गोदारा, ताई मनीषा गोदारा आदि ने घर घर जाकर सिद्धार्थ के पक्ष में वोट डालने की अपील की है। इस दौरान सिद्धार्थ की माता सुनीता ने विद्या देवी के घर जाकर वोट मांगते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

            गांव की समाजसेवी व शिक्षाविद् मनीषा गोदारा ने कहा कि ज्यादातर महिलाएं पुरुषों को अपनी समस्या बता नही सकती। इसलिए हम सभी के घर जाकर उनकी समस्याएं सुनती है ओर उन्हें दूर करने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही बेहतर शिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ्य व सफाई अभियान की ओर उनका विशेष ध्यान रहेगा। उन्होनें दावा किया कि हमारा प्रत्याशी सिद्धार्थ गोदारा युवा, शिक्षित, ईमानदार, सूझवान व सुख दुख में काम आने वाला नौजवान है जो कि भारी वोटों से विजयी होगा। इस अवसर पर गांव की काफी महिलाएं उनके साथ थी।