Monday, December 23

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 3 नवंबर :

            सूरतगढ़ के पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की पुण्यतिथि 3 नवंबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम में उनकी पुत्र वधू पूजा छाबड़ा ने उपस्थित जन समुदाय को ओजस्वी भाषण से बहुत बड़ा संदेश दिया।

             राजस्थान शराबबंदी नशा बंदी आंदोलन की  राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने कहा कि राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी लागू कराने की मांग को लेकर गुरुशरण छाबड़ा जी ने आमरण अनशन करते हुए अपने प्राण त्याग दिए। शराब हर हालत में नुकसान देती है। हर नशा खत्म होना चाहिए। उसी को लेकर आज एक रथ यात्रा शुरू की गई है जो सूरतगढ़ गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर संभाग के साथ राजस्थान भर में घूमेगी और छाबड़ा जी की जयंती 9 जून 2023 को सूरतगढ़ में वापस पहुंचकर संपन्न होगी।

              आज के कार्यक्रम में गुरुशरण छाबड़ा जी के अनेक साथी उपस्थित थे।बहुत बड़ा जनसमुदाय उपस्थित था जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी थी।

  •                जैन आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज ने और ब्रह्माकुमारी सूरतगढ़ केंद्र की संचालिका बहन रानी ने वह अन्य ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ रैली सूरतगढ़ में विभिन्न मार्गो से निकली।
  •                राजकीय चिकित्सालय के समीप गुरुशरण छाबड़ा की प्रतिमा पर पूजा छाबड़ा, छाबड़ा जी के निकटतम साथियों व विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया। गुरुशरण छाबड़ा अमर रहेगा जय घोष किया।

        इस समारोह में राजस्थान में वोटिंग आधार पर जिन गांवों में बंद हुई वहां के सरपंचों ने भी भाग लिया। दूर दूर के आंदोलनकारी इस समारोह में उपस्थित रहे।

             समारोह में भाजपा नेता एडवोकेट एनडी सेतिया, छाबड़ा जी के आंदोलनों के एवं आपातकाल जेल साथी करणी दान सिंह राजपूत, बलदेवराज तनेजा,रेंवतराम सोनगरा, एडवोकेट  डा.टीएल अरोड़ा,इंजीनियर रमेश चंद्र मथुर, साहित्यकार रामेश्वर दयाल तिवारी, एडवोकेट पी पी चुघ, एडवोकेट अमित मोदी, डॉ अतुल अरोड़ा, डॉक्टर चेतना अरोड़ा,वृक्षमित्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी,रामप्रवेश डाबला,कामरेड लक्ष्मण शर्मा, एडवोकेट पूनम शर्मा,तोलाराम स्वामी,बद्री नारायण शर्मा,अमरनाथ लंगर समिति के अध्यक्ष किशन स्वामी,विविधा साहित्य के अध्यक्ष योगेश स्वामी,भट्ठा मालिक जसराज गुंबर,भूषण भठेजा,अरोड़वंश कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक भाटिया,पूर्व अध्यक्ष गण मनोहर कवातड़ा, नागरमल बाघला एवं चन्द्र प्रकाश जनवेजा,समाजसेवी लड्डु मुद्गल,सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश आसवानी ने किया।