Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  03 नवंबर :

            डीएवी कॉलेज के पीडीपी व प्लेसमेंट्स सेल की तरफ से स्किल इनहांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन के अवसर पर सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ! कार्यक्रम में बीकॉमए बीएससी और बीसीए की उन छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए जिन्होंने सत्र 2021 व 22 में इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लिया था ! प्रशिक्षण का विषय बैंकिंग और फाइनेंशियल लिटरेसी और डाटा एनालिटिक्स था।

            यह 15 दिवसीय कार्यक्रम डीएवी कॉलेज आईसीटी एकेडमी, दिल्ली और मैरिको लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।  

            कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉक्टर मीनू जैन व पीडीपी प्लेसमेंट सेल कन्वीनर डॉ रचना सोनी और डॉक्टर सुरेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से की ! कार्यक्रम में पूजा सिंदवानी, पायल और रूपाली ने भी अपनी भूमिका निभाई ! कुल 50 छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए

            इस कार्यक्रम के दौरान एक्सटेंशन लेक्चर भी आयोजित किए गए जिसमें डॉ अंजना तनुजा, मोहित बांग्ला, वैशाली गोड़े, दिव्या मिस्त्री व नीतिका मुख्य वक्ता रहे।