Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  03 नवंबर :

            जिला यमुनानगर के कार्यकर्ताओं के घर शादी समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा शामिल हुई। उन्होंने पूर्व प्रधान विजय गौतम के पुत्र के विवाह समारोह में पंजाबी धर्मशाला जगाधरी में शिरकत करके अपनी शुभकामनाएं परिवार को दी ।

            इस मौके पर मौजूद प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा जिला यमुनानगर में पंचायती राज चुनाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी मजबूती से लड़ा और भारी संख्या में काँग्रेस पार्टी के सरपंच और पंच विजयी हुए । और जिला परिषद में भी काँग्रेस समर्थित उम्मीदवार भारी संख्या में विजयी होंगें । आदमपुर उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा काँग्रेस पार्टी ने पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है और मुझे उम्मीद है जनता हमारी पार्टी के उम्मीदवार को आशीर्वाद देगी और जीत काँग्रेस पार्टी की होगी ।

            सफाई के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा इस बार दीवाली पर सारा शहर में कूड़े के ढेर रहे जिससे भाजपा की कार्यप्रणाली का पता चलता है कि कितनी इन्हें समाज की चिंता है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है बात भ्रष्टाचार की करते हैं और इनके राज में आमजन छोटे से छोटे कार्य के लिए जगह जगह धक्के खाने को मजबूर है हर काम के लिए नगर निगम और अन्य विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है इसमें इनकी मिलिभगत है गुजरात में झूला पुल टूटने से हुई 135 लोगो की मृत्यु भाजपा सरकार में हो रही खुली लूट का उदाहरण है 

             इसके बाद श्रीमती संध्या शर्मा जी के पुत्र के विवाह समारोह में रामजी कुटिया छोटा मॉडल टाउन पहुंचकर विवाह समारोह में सम्मिलित हुईं । आज काँग्रेस कार्यकर्ता वसीम अकरम दाउदी की ताई के निधन पर दुख प्रकट करने पहुँची और परिवार को मिलकर सांत्वना दी । इसके बाद वे हाजी मतलूब का कुशलक्षेम पूछने उनके घर पहुँची ।

            इस मौके पर विधायक सढोरा रेणुबाला ,पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान , बलजीत चौधरी, कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद जिला यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा, श्रीमती

सुधा भारद्वाज,नीलय सैनी, पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल, मोनिका डुमरा,हरमीन कौर कोहली पार्षद,दवेंद्र सिंह पार्षद, अमरजीत कोहली पूर्व पार्षद, टिंकू काम्बोज पार्षद,कपिल खेतरपाल, मोहन वर्मा,राय सिंह गुर्जर,अनिल गोयल,वेद मेहरमपुर, राजेश शर्मा,नरपाल गुर्जर,रविन्द्र सिंह बबलू,सुरेश ढांडा,सचिन शर्मा, मनोज जयरामपुर,राजिंदर बाल्मीकि,आकाश बतरा,मयंक वशिष्ठ, सचिन त्यागी, हरबंस बाली, संदीप कपूर,प्रीतम सिंह बाली,मधु डेहरिया, राम सिंह डेहरिया, उषा कुमार,कुलजीत सिंह,विजय गौतम, संध्या शर्मा, वसीम अकरम, कंवरदीप सैनी, मनवीर कौर गिल, सर्वजीत सिंह,देसराज,राजिंदर, फूलचंद आदि मौजूद रहे।