Wednesday, January 22

            चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश की चुनावी तिथियों का एलान कर दिया। 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। इसके लिए 17 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की गयी। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। आयोग ने तब गुजरात चुनाव के लिए कुछ भी एलान नहीं किया था। बताया जा रहा था कि दिपावली के बाद गुजरात चुनाव की तिथियों की घोषणा होगी।  पिछली बार नौ नवंबर को हिमाचल में चुनाव हुए थे, जबकि 18 दिसंबर को मतगणना हुई थी। 

गुजरात में बजी चुनाव की रणभेरी, 1 और 5 दिसंबर को मतदान; 8 को आएगा नतीजा; पढ़ें पूरी डिटेल
  • गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों पर दो चरण में मतदान
  • पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को होगा मतदान
  • दूसरे चरण में 93 सीटों पर पांच दिसंबर को होगा मतदान
  • गुजरात और हिमाचल चुनाव का रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा

नई दिल्ली: 

            गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में  आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को यह घोषणा की। गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है। बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा।

  •  पहले चरण में 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा, चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे
  • पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण की वोटिंग में 93 सीटों पर मतदान होगा
  • कुल 4.91 करोड़ वोटर, 4.6 लाख पहली बार वोट डालेंगे, राज्य में कुल 51782 मतदान केंद्र, 142 मॉडल मतदान केंद्र का इंतजाम
  • दिव्यांगों के लिए 182 स्पेशल पोलिंग स्टेशन और सिर्फ महिलाओं के लिए 1274 मतदान केंद्र का विशेष इंतजाम
  • राज्य में 10,460 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के, वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केन्द्र पर सभी इंतजाम होंगे
  • गिर सोमनाथ जिले के मधुपुर जंबूर में सिर्फ एक वोटर के लिए 15 चुनाव कर्मियों की टीम को भेजा जाएगा
  • मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी देखते हैं तो मतदाता सी विजिल ऐप का इस्तेमाल करें
  • उम्मीदवार की जानकारी केवाईसी सिस्टम में मिलेगी, कोरोना पीड़ितों के लिए घर से मतदान की सुविधा
  • शिकायत करने पर 60 मिनट के अंदर निर्वाचन आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी
  • सभी जिलाधिकारियों को एक सोशल मीडिया टीम बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं

पहले चरण की 89 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 5 नवंबर को जारी होगा। उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर होगी। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 नवंबर है। पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा।

दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी होगा। उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं सभी 182 सीटों पर चुनाव का नतीजा 8 दिसंबर को आएगा।

गुजरात में किसकी बनेगी सरकार, बताएं क्या है आपकी भविष्यवाणी?


BJP 79.04%
कांग्रेस 4.02%
AAP 13.80%

क्या गुजरात चुनाव में AAP बीजेपी को टक्कर देती दिखाई दे रही है?
हां 20.12%)
नहीं (78.15%)

गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 4.33 करोड़ रजिस्टर्ट मतदाता थे। 2017 में 14वीं विधानसभा के चुनाव भी दो चरणों में हुए थे। पहले चरण के लिए तब 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान हुआ था। 18 दिसंबर को घोषित हुए चुनाव नतीजों में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं। दो सीटों पर बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) और एक सीट पर एनसीपी के उम्मीदवार को जीत मिली थी। इसके अलावा तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं। जिग्नेश मेवाणी वडगाम सीट पर कांग्रेस के समर्थन से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।