Monday, December 23

            हिमाचल में विधानसभा चुनावों के बीच गुरुवार को सोलन में अरविंद केजरीवाल की रैली में जो हुआ वह किसी से छिपा नहीं। रोड शो के दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांच मिनट में ही अपना भाषण खत्म करना पड़ा। दरअसल यहां पंजाब के ईटीटी शिक्षक आए हुए थे, जो पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। कुछ लोगों ने केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारे लगाने वालों ने ETT-TET पास अध्यापक एसोसिएशन के पर्चे भी उछाले। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने वालों को पीटते हुए धक्के देना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे।

शिक्षकों ने आप कार्यकर्ताओं पर लगाया केश की बेअदबी का आरोप।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सोलन :

            दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोलन में रोड शो के दौरान खूब हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी (आआपा) का विरोध करने पंजाब से आए ईटीटी टेट अध्यापकों ने केजरीवाल का काफिला रोक दिया। इससे पहले रोड शो के बाद पुराने बस अड्डे पर जैसे ही खुले कैंटर से केजरीवाल भाषण देने लगे तो इन अध्यापकों ने उन पर परचे फेंके।  परचों में अध्यापकों की मांगें लिखी थीं। लिखा था कि पंजाब की आप सरकार 180 ईटीटी टेट पास अध्यापकों के साथ किए वादों से भागी। इन अध्यापकों ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने उन्हें वित्तीय लाभ नहीं दिए।

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के रोड शो में विरोध जताने पर जिन लोगों से AAP के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की, उनमें से ज्यादातर पंजाब की ETT TET पास अध्यापक संघ के मेंबर थे। पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर यह लोग सोलन में केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे। यहां जब इन लोगों ने रोड शो के दौरान अपनी बात रखने की कोशिश की तो आम आदमी पार्टी के वर्कर बदसलूकी पर उतर आए।

धरा रह गया तीसरे विकल्प का दावा

रोड शो में मारपीट और केजरीवाल के भाषण बीच में ही खत्म कर दिल्ली लौट जाने के बाद पंजाब की ETT-TET पास अध्यापक संघ के अध्यक्ष कमल ठाकुर सामने आए। कमल ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वर्करों ने उन लोगों के साथ जिस तरह की धक्कामुक्की की, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

            हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव अभियान में गुरुवार को पहली बार अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे। वे सोलन सीट से उम्मीदवार अंजू राठौर के लिए रोड-शो कर रहे थे, तभी हंगामा हो गया। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होना है।

            केजरीवाल सोलन शहर में पुराने DC ऑफिस से खुली गाड़ी में सवार होकर निकले। उनके साथ शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों के पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता थे। खुली गाड़ियों में उनका रोड शो पुराने बस स्टैंड पहुंचा जहां केजरीवाल ने गाड़ी से भाषण शुरू किया।

            वे 5 मिनट ही बोले थे कि कुछ लोगों ने केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारे लगाने वालों ने ETT-TET पास अध्यापक एसोसिएशन के पर्चे भी उछाले। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने वालों को पीटते हुए धक्के देना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे।

            माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए नारेबाजी करने वालों को रोड-शो से हटा दिया। हालांकि उसी समय केजरीवाल ने यह कहते हुए अपना भाषण बंद कर दिया कि अगर किसी को गुंडागर्दी ही करनी है तो वह भाजपा या कांग्रेस के पास चले जाएं। इसके बाद केजरीवाल रोड शो छोड़कर चले गए।

पंजाब में जीत के बाद AAP ने हिमाचल में जिस तरह अपनी चुनावी कैंपेन शुरू की थी, उसे देखकर पहाड़ी लोगों को खासी उम्मीद बंधी थी। हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल से एक तरह से मुंह मोड़ लिया। केजरीवाल लगभग 4 महीने से हिमाचल आए ही नहीं। अब चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में उनका सोलन में रोड-शो रखा गया था।

अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कुछ समय से गुजरात में अपनी पार्टी के प्रचार को ज्यादा समय दे रहे हैं। ऐसे में लोग कहने लगे हैं कि हिमाचल में बहुत देर कर दी ‘आप’ ने आते-आते। हिमाचल के मौजूदा राजनीतिक हालात में तीसरा विकल्प बनने का AAP का दावा हवा-हवाई ही लगता है।