Monday, December 23

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,2 नवम्बर  :

            उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में काँगड़ा घाटी (नैरो गेज) रेलवे जो पंजाब के पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोगिन्दर नगर के बीच रेल संपर्क उपलब्ध कराती है। इस मानसून सत्र में आकस्मिक बाढ़ एवं पुल संख्या 32 के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रेल लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन लगभग 3 माह से स्थगित है। रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए इस रेलपथ के नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशनों के बीच आज बुधवार से पुनः रेल सेवा बहाल कर दी गई हैं। नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशनों के बीच 2 जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा।

            रेलगाड़ी संख्या 04699 नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी तथा दूसरी रेलगाड़ी संख्या 04685 नूरपुर रोड से दोपहर 2:30 बजे चलकर रात्रि 8:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 12 बजे नूरपुर रोड पहुँचेगी तथा दूसरी रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 3:00 बजे चलकर रात्रि 9:25 बजे नूरपुर रोड पहुँचेगी।

            मार्ग में ये रेलगाड़ियाँ तलाडा, बल्ले दा पीर लारथ हाल्ट, भरमार, जवांवाला शहर, हरसर डेहरी, मेघराजपुरा हाल्ट, नगरोटा सुरियां, बरियाल हिमाचल हाल्ट, नंदपुर भटौली, गुलेर, लुंसु हाल्ट, त्रिपाल हाल्ट, ज्वालामुखी रोड, कोपर लहर, काँगड़ा, काँगड़ा मंदिर, समप्लोती, नगरोटा, चमुंडा मार्ग हाल्ट, परोर हाल्ट, सुलह हिमाचल हाल्ट, पालमपुर हिमाचल हाल्ट, पट्टी राजपुरा हाल्ट, पंच रुखी तथा मझेहरा हिमाचल हाल्ट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।