Wednesday, January 22

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी की वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सस्पेंड कर दिया है। बीबी जागीर कौर एसजीपीसी की प्रधान भी रह चुकी हैं। इस बार वह पार्टी लाइन से अलग होकर प्रधान पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। बता दें, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान व कार्यकारी सदस्यों के लिए चुनाव 9 नवंबर को होने वाले हैं। तीन बार एसजीपीसी की प्रधान रह चुकी बीबी जागीर कौर इस बार खुद पार्टी की खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं। पार्टी नेता लगातार जागीर कौर पर चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे थे, लेकिन बताया जा रहा है कि जागीर तौर इसके लिए राजी नहीं हुई। 

बीबी जागीर कौर अपने तौर पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता रही थी, जबकि पार्टी की परंपरा रही है कि प्रधान जनरल हाउस में तय होता है। शिरोमणि अकाली दल उस प्रत्याशी का समर्थन करता है। जागीर कौर खुद तीन बार इसी प्रक्रिया से एसजीपीसी की प्रधान बनीं। अब वह इस प्रक्रिया को चुनौती देती नजर आ रही थी।