Wednesday, January 22

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                  चंडीगढ़ के 35 ब्लाक काग्रेंस अध्यक्षों के चुनाव को अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी की  मंजूरी मिलने के बाद आज चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस. लक्की  ने चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया।

                   जिन 35 ब्लाक काग्रेंस के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, उनमें गुरमिंदर सिंह, ईश शर्मा, मोहम्मद सुलेमान, सुशांत भट, मतलूब खान, संजीव गाबा, राम कुमार, हरभजन सिंह, हरिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, सुनील वालिया, विक्की कनौजिया, उमेश सेठ, गुलशन कुमार वर्मा, उमाशंकर यादव, अनिल कुमार चड्ढा, अमरदीप सिंह, विनोद कुमार, सोनिया चंद्रवाल, दिनेश झा, नवनीत कुमार, बलविंदर कौर, संजीव दुआ, राजकुमार शर्मा, देव राज, हरजिंदर सिंह प्रिंस, राकेश बरोटिया, विजय यादव, राजिंदर सिंह राजू, पंकज जून, पवन कुमार, नीरज धोत, धर्म सिंह, मनमोहन सिंह और संजीव शर्मा शामिल हैं ।

                  सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने पार्टी का संदेश शहर की जनता तक पहुंचाने और उनकी सेवा में कार्य करने की शपथ ली।

                  ये सभी ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष अगले कुछ दिनों में पार्टी के सक्रिय सदस्यों में से अपना पदाधिकारी मनोनीत करेंगे जो पार्टी के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करने में उनके साथ सम्मलित रहेंगे।