Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  02 नवंबर :

            हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने अबकी बार हरियाणा में पंचायती राज चुनाव और आदमपुर में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में नाराजगी जताने का फैसला किया है। उनका कहना है कि पक्की नौकरी ना होने के कारण उनका वेतन आज भी कम है जिस कारण उन्हें बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है।

            आईटी प्रोफेशनल रजनी शर्मा व नरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2019 के चुनाव में कहा था कि सभी कच्चे कर्मचारियों को समान वेतन मिलेगा जबकि आज तक आईटी प्रोफेशनल इससे वंचित हैं। इसी के साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने सत्ता में आने से पहले 2018 में कहा था कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे, परंतु वह भी अपना वायदा भूल गए। 

            उन्होंने बताया कि हरियाणा में पक्की नौकरी न होने के कारण हाॅरट्रोन आईटी प्रोफेशनल के आधार पर एक डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन बहुत ही कम है। उन्हें न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन मिलता है और इसीलिए 10 साल से सेवाएं दे रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर को उतना वेतन नहीं मिल पा रहा जितना कि उचित माध्यम से मिलना चाहिए। इस कारण सभी आईटी प्रोफेशनल ने सरकार से आगामी चुनाव में नाराजगी जताने का फैसला किया है।