राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने विभाग के फोटो और सिनेमा अधिकारी जोगिन्द्र पाल (52) के बेवक़्त निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। अचानक बेचैनी महसूस होने पर उनको कल एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) के एक प्राईवेट अस्पताल में दाखि़ल करवाया गया था, जहाँ रात को उनकी मौत हो गई।
उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक पुत्र और बेटी शामिल हैं। जोगिन्द्र पाल 8 जुलाई, 1993 को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में बतौर जूनियर फोटोग्राफर भर्ती हुए थे।
अरोड़ा ने दिली हमदर्दी प्रकट करते हुये कहा कि वह विभाग के मेहनती और सहृदय अधिकारी थे। उन्होंने इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया और परमात्मा के आगे अरदास की कि वह परिवार और रिश्तेदारों को यह अपूर्णीय घाटा सहन करने का हौंसला और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास बख़शें।
इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी और डायरैक्टर सोनाली गिरी ने भी जोगिन्द्र पाल के निधन पर दुख का प्रगटावा किया।