Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ –  02 नवंबर :

            किताबों के ऑनलाइन बुक स्टोर- बुकचोर द्वारा ‘लॉक द बॉक्स रीलोडेड’ का आयोजन किया जा रहा है, जो किताबों की एक अनूठी सेल ईवेंट है जहां अलग-अलग पुस्तकों के लिए भुगतान नहीं करना पड़ता है; इसके बजाय, एक बॉक्स के लिए भुगतान करना होता है और जितनी किताबें बॉक्स में फिट हो सकती हैं, उतनी किताबें घर लाई जा सकती हैं। 

            लाजपत राय भवन, मध्य मार्ग, पेट्रोल पंप के पास, सेक्टर 15बी, चंडीगढ़ में 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2022 तक चलने वाले इस आयोजन में बच्चों के लिए किताबें, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, क्राइम, रोमांस, रोमांच, विज्ञान कथा जैसी शैलियों में से चुनने के लिए 10 लाख से अधिक किताबें होंगी।

            किताबें तीन तरह के बॉक्स में मिलेंगी, जिनके नाम ग्रीक पौराणिक कथा नायकों पर रखे गए हैं। अलग-अलग आकार के ये बॉक्स रहेंगे – ओडीसियस बॉक्स, पर्सियस बॉक्स, और हरक्यूलिस बॉक्स। पाठक बॉक्स में अपनी पसंद की अधिक से अधिक पुस्तकें रख सकते हैं। 

            बुकचोर के संस्थापक विद्युत शर्मा ने कहा, “चंडीगढ़ में ‘लॉक द बॉक्स रीलोडेड’ की मेजबानी करके हम रोमांचित हैं। हमें बंगलौर, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, इंदौर जैसे अन्य शहरों में जबरदस्त रेस्पोंस मिला है और हम चंडीगढ़ में भी इसी तरह की प्रतिक्रिया प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं। हम प्रतिदिन पुस्तकों की सप्लाई जारी रखेंगे ताकि पाठकों को बाजार में उपलब्ध सर्वोत्तम किताबें मिल सकें।”

            बुकचोर डॉट कॉम 6 साल पुराना एक स्टार्टअप है, जिसकी स्थापना युवाओं को कम कीमत पर किताबें उपलब्ध कराने के लिए की गई है। लॉक द बॉक्स की शुरुआत 2018 में दिल्ली में हुई थी और चंडीगढ़ में यह इसका तीसरा संस्करण होगा।