Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            श्री तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में सैक्टर 13, मनीमाजरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथावाचक पूज्य श्री सुभाष शास्त्री भागवत गंगोत्री विभूषित ने कथा का वाचन किया। महाराज श्री ने कहा कि जब-जब इस धरा पर संकट आया है या पाप कर्म में वृद्धि हुई है, तब-तब भगवान अवतार लेते हैं।

            जब इस धरा पर कंस के दुष्ट कर्मों के कारण भक्तों को अति कष्ट हो रहा था तो सर्वप्रथम सर्वदेव गौ माता भगवान की स्तुति करने लगी और गौ माता की स्तुति सुनकर के भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि मां तुम चिंता मत करो, इस दुष्ट को मरने के लिए मैं जरूर इस दुष्ट का वध करूंगा। महाराज जी ने कृष्ण जन्म की संगीतमय कथा को विस्तार से सुनाया जिस पर पंडाल  जयकारों से गूंज उठा।

            कथा के आयोजक रतन भारती, कपिल, श्रीमती प्रवीण के साथ-साथ धर्म प्रचारक गिरवर शर्मा, पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल, समाजसेवी जसपाल सिंह, राजबाला, आशा मित्तल, रेनू राठौर व धर्मपाल आदि मौजूद रहे। कथा उपरांत आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया।