राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
नगर निगम के कर्मचारियों की पैंडिंग मांगो को लेकर आज कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का प्रतिनिधि मंडल जॉइंट कमिश्नर जीएस सोढ़ी, चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा, एसई बी एंड आर इंदरजीत गुलाटी, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय गर्ग, धरमिंदर शर्मा, अनुराग बश्नोई तथा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हैड क्वाटर प्रभजोत सिंह से मिला तथा डेली वेज से रेगुलर हुए वर्करों का प्रोबेशन पीरियड 1 साल करने, डेलीवेज क्लीनरों को रेगुलर करने, रेगुलर क्लीनरों को ड्राइवर बनाने,आउट सोर्सेड वर्करों की रहती कैटेगरीज के डीसी रेट्स बड़ाने के लिए डीसी ऑफिस को ग्रेड पे भिजवाने के लिए तथा डेली वेज वर्करों को 6 वे पे कमिशन का लाभ देने जैसी मांगो पर चर्चा की ।
ज्वाइंट कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि यह सारे मामले विचार अधीन है इन में प्रोबेशन पीरियड तथा डेली वेज वर्करों को रिवाइज स्केल देने का केस एक दिन दिन में एसएलजी की मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
खाली पोस्ट भरने के संबंध में चीफ इंजीनियर जल्द अधिकारियों की मीटिंग रखेगे। रहती कैटेगरीज का ग्रेड पे दो दिन में डीसी ऑफिस को भेज दिया जाएगा।
कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल में महासचिव राकेश कुमार के इलावा,रवी चंदर, संतोष सिंह, रामफल,चंदर शेखर, रणधीर सिंह आद शामिल थे।