Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 01 नवंबर

            नगर निगम महापौर सरबजीत कौर द्वारा मंगलवार को नए  ट्रशरी वाटर कनेक्शन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी और अधीक्षक अभियंता के पी सिंह और एक्स ई एन प्रीतपाल सिंह भी उपस्थित थे। मेयर ने इनकी मौजूदगी में मकान नंबर 1614, 1605,1594 और 1549, सेक्टर 36-डी, चंडीगढ़ के पास पार्क में 90 मिमी (3 “) एचडीपीई पाइप प्रदान करने और बिछाए जाने का उदघाटन किया

            मेयर ने घोषणा करते हुए कहा कि ट्रशरी वाटर कनेक्शन पाइप लाइन बिछने से सभी पार्कों की न केवल बेहतर  सिंचाई हो सकेगी, बल्कि इससे हरियाली भी बरकरार रहेगी। 

              इस अवसर पर आर डब्ल्यु ए प्रेसिडेंट दिनेश के कपिला, फाइनेंस सेक्रेटरी जे पी सिंह, ग्रुप कप्तान आर सी गोयल,निमरत गुजराल, राज कुमार शर्मा, पवन सिंगला, राकेश कुमार और तेजिंदर लकी भी उपस्थित थे।