Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 01 नवंबर

            यमुनानगर प्रेस क्लब की मीडिया सेंटर में मीटिंग हुई । इसकी अध्यक्षता प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की ने की और मंच संचालन महासचिव हरीश कोहली ने किया । प्रधान लक्की ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ना है । उन्हें मान सम्मान दिलाना है।

            सभी को एकजुट करना है। मीटिंग के दौरान पत्रकारों ने अपने सुझाव दिया। इसमें सबसे ज्यादा सुझाव आए कि सभी मिलकर एक रहें । अगर कोई गलत करता है तो उसे समझाया जाएगा । एकता बनाकर रखेंगे । लक्की ने कहा कि जल्द ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलकर अपनी मांगें रखी जाएंगी। एक कार्यक्रम भी किया जाएगा, जिसमें सरकार की तरफ से कोई न कोई मुख्यतिथि होगा।

            पत्रकारों को मेडिकल सुविधा दिलाना हो या फिर उन्हें मकान के लिए प्लाट दिलाना हो, इन मांगों को लेकर सरकार से बात की जाएगी । मौके पर सर्वजीत बाबा, राकेश भारतीय, राजीव जोली, लोकेश अरोड़ा, डॉक्टर गुलाब, प्रदीप शर्मा, अवनीश कुमार, राजेश कुमार, सतीश धीमान, राकेश जोली, संदीप शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।